आचार्यश्री से ललितपुर पधारने का अनुनय करने 20 मई को जायेगा गुड्डू राजा का काफिला
सैकड़ों चार पहिया वाहन सहित आकर्षक रहेगा रथ
ललितपुर ब्यूरो प्रमुख समाजसेवी गुड्डू राजा बुन्देला के नेतृत्व में ललितपुर से पपौराजी जाने वाला रथ यात्रा के सम्बंध में एक बैठक एक होटल में नरेन्द्र कडंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें यात्रा की विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई। यात्रा संयोजक विशाल सरार्फ ने बताया कि रथयात्रा का आयोजन प्रमुख समाजसेवी गुड्डू राजा बुन्देला के नेतृत्व में किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आग्रह करना है कि वह ललितपुर में पधारकर चौमासा कर यहां के जनमानस को अपना आर्शीवाद प्रदान करें।
यात्रा सहसंयोजक संजय जैन रिंकू ने यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि उक्त रथ यात्रा 20 मई को प्रमुख समाजसेवी गुड्डू राजा के निजनिवास बुन्देलागढ़ी से सुबह 9 बजे पपौरा जी के लिये प्रस्थान करेगी। रथयात्रा में सैकड़ों वाहनों पर सवार होकर विभिन्न समुदायों के लोग शामिल रहेंगे। विगत 5 मई से 7 मई तक पैदल यात्रा कर आचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर ललितपुर आगमन के लिये आग्रह किया गया था, इसी उद्देश्य से 20 मई को फिर से रथयात्रा पपौरा जी तक जा रही है, जिसमें हजारों लोग सैकड़ों वाहनों से आचार्यश्री विद्यासागर जी के समक्ष उपस्थित होकर ललितपुर आगमन के लिये निवेदन करेंगे। बैठक का संचालन सुनील सैनी ने व अभार महेन्द्र अग्निहत्री ने किया। बैठक में राजेश चंद्रा, संजीव सीए, मुन्ना सिंह चौहान, अजय पहलवान, सलीम मंसूरी, भीम चौरसिया पार्षद, वीरेन्द्र पुरोहित गजेन्द, राजा, रामलला सिकरवार, वैभव जैन टिन्ना, राहुल कलरईया, पुष्पेन्द्र बुन्देला प्रधान बरधई, राजू यादव प्रधान नदनवारा, धीरेन्द्र ड़ंड़ा, सुरेन्द राठौर, छोटे भाई नामेदव, ललित कौशिक, डब्बू राजा, मो. खालिद, धनीराम कुशवाहा, सोनू जयसवाल, स्वामी प्रसाद गुप्ता, दीपक सेन रोहित केवट, पप्पू झां, सेतू यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल