21मई आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर शान्ति व सामाजिक सदभाव कायम रखने की शपथ ली गयी
ललितपुर ब्यूरो आज दिनांक 21 मई को थाना जीआरपी ललितपुर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 21मई आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर मानव जीवन को खतरा पहंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से डटकर मुकाबला कर शान्ति व सामाजिक सदभाव कायम रखने की शपथ ली गयी थानाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगणों को सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करते हुए मानव जाति के सभी वर्गो के बीज शान्ति / सामाजिक सदभाव / सूझबूझ कायम कर मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लडने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
अधीनस्थ कर्मचारियों को बैरेट कैप पहनने का दिया गया प्रशिक्षणललितपुर ब्यूरो आज संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी ललितपुर द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों के क्रम में सिपाही से हेड कान्स. तक के पदों के कर्मचारियों की पुरानी कैप ( फोल्डिंग कैप / खाकी सर्ज फटीक कैप के स्थान परिवर्तित हुई खाकी ऊनी बैरेट कैप को पहनने व वर्दी का अच्छा टर्न आउट कैसे दौरान ड्यूटी बनाकर रखा जाये इस सम्बन्ध में अति महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। साथ ही प्रत्येक कर्मचारी को अलग अलग थानाध्यक्ष द्वारा अपने हाथो से बैरेट कैप पहनाकर उन्हे नई कैप धारण करने के आवश्यक मन्त्र दिये। इस अवसर पर साथी उपनिरीक्षक साहबान द्वारा कर्मचारियों की अलग अलग टोली बनवाकर उत्कृष्ट टर्न आउट कैसे बनाकर रखा जाये के सम्बन्ध में अपने अपने अमूल्य अनुभवों को साझा कर कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गयीं। साथ ही साथ नई टोपी के साथ कर्मचारियों के सैल्यूट को प्रत्येक कर्मचारीवार चैक कर उसे सटीक बनाने हेतु उपनिरीक्षक द्वारा अलग प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल