31 मई को जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

ललितपुर ब्यूरो आज 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम ललितपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय के रैन बसेरा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश परिवार कल्याण ललितपुर एवं डा. एस. के. वासबानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष ललितपुर द्वारा की गयी। सर्वप्रथम डा. पवन सूद वरिष्ठ फिजिशियन जिला चिकित्सालय ललितपुर ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने बाली बीमारियों के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि तम्बाकू एक जहर है और इसके सेवन से सिर से लेकर पैर तक अनगिनत बीमारियां होती है। इसी क्रम में कार्यक्रम की परामर्शदाता श्रीमती मंजूलता ने सभी को अवगत कराया कि तम्बाकू में पाया जाने वाला निकोटीन नाम का जहर बडा ही खतरनाक होता है जिससे व्यक्तियों को हृदय सम्बन्धित रोग होते है तम्बाकू में तारकोल पाया जाता है जिसके कारण फेफडों का कैंसर होता है। कार्बनमोनो आक्साईड एक जहरीली गैस है जो आक्सीजन लेने वाली क्षमता को कम कर देती है और उन्होने तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले व्यक्तियों को अवगत कराया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय के एन.सी. डी. सैल कमरा नं. 4 में तम्बाकू छोडने हेतु एक परामर्श केन्द्र बनाया गया है जिसमें तम्बाकू छोडने वाली दवाओं को उपलब्ध कराया जाता है। डा. सौरभ देवलिया ने तम्बाकू छोडने हेतु दृढ़ संकल्पित होना बहुत जरूरी बताया उन्होने कहा कि तम्बाकू छोडना कोई कठिन नहीं है । तम्बाकू सेवन करने से हम स्वयं अपने को मौत की ओर ले जाते है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से हम अपने समाज में व्यक्तियों को अलग-अलग बीमारी प्रदान करते है। इसी क्रम में कार्यक्रम के जनपद सलाहकार डा. रूद्रप्रताप सिंह बुन्देला ने उपस्थित सभी को अवगत कराया कि कार्यक्रम कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाया जाये लेकिन जिसके लिये हमें प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की आवश्यकता है और उन्होने ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण की टीम द्वारा गांव गांव भ्रमण कर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को जागरूक किया और 429 व्यक्तियों को तम्बाकू सेवन करने से मुक्ति दिलायी। इसी के साथ कार्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्रिपाठी ने उपस्थित सभी से आग्रह कर संदेश दिया कि आज के अवसर पर आप सभी शपथ लें कि आज से तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे क्योंकि आज वक्त है कि आज हमें अपने जीवन में सुधार लाना होगा पता नहीं कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से हम किन-किन रोगों का शिकार हो जायेंगे और उन्होने प्रत्येक व्यक्ति से कहा कि वह अपने बच्चों से तम्बाकू उत्पादों की खरीददारी नहीं करायें और प्रयास करें कि प्रत्येक घर तम्बाकू मुक्त हो। डा. एस. के. वासबानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय ललितपुर ने इस अवसर पर यह सन्देश दिया कि जो व्यक्ति तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर रहे है वह सेवन करना बन्द करें और अन्य व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पादों के सेवन हेतु प्रेरित न करें क्योंकि एक बार तम्बाकू की लत जब व्यक्ति को लग जाती है तो इससे छुटकारा पान थोडा मुश्किल होता है। उन्होने सभी को आगह किया कि तम्बाकू के उत्पादों के सेवन से ही ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर, हाईपरटेंशन, नपुनसकता, पेट में घाव और कैंसर एवं अन्य खतरनाक जैसी बीमारियों का सामना करना पडता है। इसी क्रम में जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के सचिव न्यायाधीश श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि नशा करना ही गलत है चाहें वह तम्बाकू हो या अन्य उत्पाद हो हमें प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना होगा कि तम्बाकू जैसा जहर नहीं बल्कि एक सुरक्षित जीवन चुनने की आवश्यकता है। आज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ए. डी. जे. परिवार कल्याण मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण कानून 2003 का प्रभावी क्रियान्वयन बहुत ही जरूरी है। जिसकी धारा-4 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान/तम्बाकू सेवन करना दण्डनीय अपराध है। धारा-5 तम्बाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना अपराध है एवं धारा-6 के अन्तर्गत नावालिक व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पाद बेचना एवं बिकवाना और शैक्षणिक संस्थाओं की 100 गज की परिधि में तम्बाकू की बिक्री अपराध है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो निश्चित ही समाजहित में है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। 

कार्यक्रम में बार ऐसोसियेशन के अध्यक्ष नेमी चन्द जैन,  नीरज दुवे एल. टी., श्री राजीव जैन काउन्सलर, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के.बी. मिश्र, ए.डी.ओ. समाज कल्याण, संरक्षक सुरेन्द्र पाल, कम्प्यूटर आपरेटर सुमित कुमार, पवन कुमार डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं श्रीमती मोहिनी शर्मा एवं भारी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल