डीएम ने बांटी राहत सामग्री सूखा घोषित गांवों में
सूखा से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर चल रहे राहत कार्य
ललितपुर ब्यूरो आज सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण का कार्य किया गया। सूखे की समस्या से निपटने हेतु बडे पैमाने पर सरकार द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सूखा घोषित क्षेत्रों में तब्दील तालबेहट अन्तर्गत ग्राम गढिया एवं बम्हौरीखडैत में प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गयी। ग्राम गढिया में कुल 42 लाभार्थियों को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किये गये। इस पैकेट के अन्दर 15 किग्रा गेहुं का आटा, 5 किग्रा चने की दाल, 3 लीटर सरसों का तेल, 1 किग्रा शुद्ध देशी घी, 1 किग्रा मिल्क पाऊडर तथा 01 किग्रा आयोडाईज्ड नमक खाद्य सामग्री के रूप में थे। इसके अतिरिक्त 25 किग्रा की आलू की बोरी भी दी गई। इसके पश्चात ग्राम बम्हौरीखडैत में भी जिलाधिकारी द्वारा 129 लाभार्थियों को खाद्य सामग्री के पैकेट 25 किग्रा आलू की बोरी के साथ वितरित किये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तालबेहट को निर्देशित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निवासित लोगों को जीवन निर्वाह से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तालबेहट को निर्देशित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति भी वह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें तथा मनुष्य को जीवन निर्वाह हेतु भोजन एवं स्वच्छ पेयजल अति आवश्यक है। राहत सामग्री वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी तालबेहट पदम सिंह, तहसीलदार तालबेहट सुशील कुमार दुबे, ग्राम प्रधान गढिया, ग्राम प्रधान बम्हौरीखडैत सहित पात्र लाभार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल