अपर जिलाधिकारी व डाइट प्राचार्य ने नवाचार प्रोजेक्ट का किया विमोचन
आचार्य सरोवर "नवाचार" से ब्लांक बार हुआ सरावोर
बार ललितपुर। विकास खंड बार में नवाचार प्रोजेक्ट प्रतिभा परख प्रतिस्पर्धा के पूर्ण होने के पश्चात विकास खंड में एक नया नवाचार प्रारंभ हो गया जो एक वर्ष तक अनवरत रूप से चलेगा। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह व डाइट प्राचार्य जेपी राजपूत एवं प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन दैपुरिया ने किया, मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार के माध्यम से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में भी निखार आता है ,इस प्रकार के नवाचार अनवरत रुप चलते रहे तो बेसिक शिक्षा में सुधार के नये आयाम होंगे, कार्यक्रम के दौरान डाइट प्राचार्य ने कहा कि प्रतिभा परख प्रतिस्पर्धा के साथ -साथ आचार्य सरोवर नवाचार प्रोजेक्ट को ब्लांक बार में संचालित किया जा रहा यह नवाचार विकास खंड बार के बीईओ के मार्गदर्शन में वर्षभर चलेगा, नवाचार जनपद के छह विकास खंडों में संचालित करने की योजना बनाई जायेगी, उन्होंने आचार्य सरोवर प्रोजेक्ट का विमोचन किया, आचार्य सरोवर नवाचार बीईओ बार बीएन दैपुरिया जी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है, नवाचार के संबंध में बीईओ बार ने बताया कि आचार्य सरोवर नवाचार का मुख्य उद्देश्य है प्राथमिक स्तर से जूनियर स्तर पर समस्त विषयों पर कक्षावार सौ -सौ प्रश्नों को तथ्यात्मक रुप से तैयार करना। विकास खंड के 120 प्राथमिक व 70 जूनियर विद्यालयों के समस्त शिक्षकों द्वारा इस वृहद कार्य योजना (नवाचार) में महती भूमिका रहेगी, नवाचार में समस्त पहलुओं को विस्तार पूर्वक प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। आचार्य सरोवर नवाचार की जिम्मेदारी सामाजिक विषय के सहसमन्वयक संजय सेन को सौंपी गई है, नवाचार के संयोजक संजय सेन ने बताया कि नवाचार में प्राथमिक स्तर पर सभी विषयों के 2100 प्रश्नों एवं जूनियर स्तर के 4100 प्रश्नों को अध्यापकों द्वारा तैयार किया जा रहा है । इस नवाचार प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जवाहर नवोदय परीक्षा, विद्याज्ञान परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी यह नवाचार सहयोगी रहेगा।
आचार्य सरोवर नवाचार के मुख्य उद्देश्य
नवाचार के संयोजक संजय सेन ने बताया कि इससे छात्रों में प्रतियोगिता क्षमता व बोलने की क्षमता का विकास होगा।यह नवाचार संकुल केंद्र से ब्लांक स्तर पर संचालित होगा।ब्लांक बार में सफलता के पश्चात जनपद के छह विकास खंडों में संचालित करने की योजना बनाई जायेगी।
इन अध्यापकों ने तैयार किया आचार्य सरोवर प्रोजेक्ट- नवाचार के अन्तर्गत विकास खंड बार के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहें शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे अपर जिलाधिकारी, डाइट प्राचार्य व प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अतिथियों ने सराहा है । इन अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पूमावि गुगरवारा के जितेंद्र जैन, पूमावि डगराना के दिलीप सिंह, पूमावि डुलावन के देवीशंकर कुशवाहा एवं पुष्पेंद्र जैन, पूमावि कैलगुंवा के छोटेलाल प्रजापति, पूमावि करमई के वृजेश चौरसिया, पूमावि डंगराना की आकांक्षा सिंह, प्राथमिक विद्यालय हुसंगा के विजय कौशिक, प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा की अनामिका सुमन, प्राथमिक विद्यालय टगर की रश्मि वर्मा, प्राथमिक विद्यालय गढिय़ा की शवनम खांन, कन्या प्राथमिक विद्यालय बानपुर की मुनमुन वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बानपुर के हरगोविंद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल