भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवकाश घोषित करने की मांग
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोशियेशन ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर ब्यूरो भीषण गरमी को देखते हुये आंगनबाड़ी केन्द्रों को अवकाश स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोशियेशन ने जिलाध्यक्ष प्रतिभा कौशिक के कुशल नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि जनपद में इन दिनों भीषण गरमी पड़ रही है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने के लिए मासूम बच्चों को जिनकी उम्र 3 से 8 वर्ष है, उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि वर्तमान में जिले का तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वर्तमान में गर्मी की यह भयावह स्थिति में अभिभावकों की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उनके मासूम बच्चों के पास पहनने के लिए न तो कपड़े होते हैं, और न ही जूते-चप्पल होते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को वितरण किया जाने वाला पोषाहार भी केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं है। बताया कि मासूम छोटे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों को लू लगने की संभावनायें बलवती हो जाती हैं। आगे बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी समस्याओं को देखते हुये 21 मई से जून माह तक का अवकाश घोषित किया गया है, जिसके अनुरूप आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश घोषित किये जाने की मांग उठायी गयी है। साथ ही बताया गया है कि सरकारी कार्यक्रम टीकाकरण का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने दिया है। आगे बताया कि कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का पांच माह से मानदेय न मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं, जिसका भुगतान जल्द कराया जाये, ताकि कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को भी राहत मिल सके तथा इसके अलावा उन्होंने केन्द्रों का समय परिवर्तन करने की मांग को भी उठाया, विषम परिस्थितियों को देखते हुये एसोशियेशन ने जिलाधिकारी से कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय संगठन की जिलाध्यक्ष प्रतिभा कौशिक, अनीता, किरन सेन, कल्पना झां, उर्मिला सेंगर, रेनकला, गुलाबबाई, विमला देवी, सुधा देवी, शकुन्तला, प्रेमवती सहित अनेकों कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल