अवैध कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ जारी रहेगी लगातार छापेमारी :- आबकारी अधिकारी

ललितपुर ब्यूरो कानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के चलते जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह भी  काफी संजीदा हैं। ललितपुर के आबकारी विभाग को अवैध कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ सतर्कता बरतते हुये लगातार छापेमारी करते रहने के निर्देश पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह एवं उप आबकारी आयुक्त झाँसी एस. के. राय के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी एस.पी. पाण्डेय के निर्देश पर आज बुधवार को आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी, अमित कुशवाहा और उनकी टीम द्वारा कुख्यात कबूतरा डेरा सिद्ध की टौरिया मे दविश दी गयी। 
दबिश के दौरान लगभग 37 लीटर अवैध कच्ची शराब पकडी गई एवं 800 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए मौके पर मौजूद 2 अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत बाद दायर किया गया। छापेमारी करने वाली आबकारी टीम में आबकारी सिपाही रजनीकांत पाल, राजेश, रविन्द्र, महिला आबकारी सिपाही संध्या आदि मौजूद रहे। दविश के दौरान हाइवे पर स्थित ढाबों पर भी अवैध शराब की बिक्री को भी बारीकी से चेक किया गया।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल