पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से जनपद में चलाया अवैध शराब के विरुद्ध अभियान

ललितपुर ब्यूरो कानपुर में हुए विषाक्त मदिरा पान से हुई जनहानि के दृष्टिगत विषाक्त मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिये जनपद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह एवं उप आबकारी आयुक्त झांसी एस. के. राय के निर्देश देशी शराब की दुकानों पर चैकिंग की गई

        इसी के साथ अवैध शराब पर रोक लगाने के क्रम में आज आबकारी निरीक्षक ललितपुर संजीव तिवारी व क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव  के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के लिए कुख्यात कबूतरा डेरा मऊमाफी में दबिश दी।

        दबिश के दौरान तलाशी में  2200 लीटर शराब बरामद की गई तथा तलाशी के दौरान मिला 60000 किलोग्राम लहन व अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 7 भट्टीओं को टीम द्वारा मशीनों की सहायता से नष्ट किया गया। इससे पूर्व प्रात 11 बजे क्षेत्राधिकारी नाराहट श्री देव आनंद व संजीव तिवारी के नेतृत्व में डेरा राजौरा व    एरावनी में दविश दी गई जहा से 250 लीटर शराब बरामद की गई तथा 3000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 4 के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

रिपोर्ट अमित अग्रवाल