वांछित अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ रहेगी जारी- पुलिस अधीक्षक

ललितपुर ब्यूरो पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता एवं क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटियों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर गिरफ्तार किये जाने के अभियान के क्रम में शहर कोतवाली के प्र. निरीक्षक ए. के. सिंह चौहान के निर्देश पर उप निरीक्षक गल्ला मंडी चौकी प्रभारी मसीद खान द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी के माल उर्द की बोरी से लदा वाहन पकड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाबपुरा निवासी सुनील कुमार पांडेय ने विगत 19 मई को उर्द के चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोतवाली पुलिस के पास दर्ज कराए मुकदमा सं. 466/18 में कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था। उसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर शहर कोतवाल व गल्ला मंडी चौकी प्रभारी ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गल्ला मंडी से झाँसी रोड पर स्तिथ रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बोरियों से लदी लोडिंग आपे UP 94 T 5763 को जब रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार चालक समेत बैठे दोनों लोग भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ कर पूंछतांछ करने पर गाड़ी में लदा माल 26 बोरे उर्द तलाबपुरा से सुनील कुमार पांडेय के यहा से चोरी किया हुआ बताया तथा दोनों लोगों ने अपने नाम क्रमशः सियाराम लोधी पुत्र रामस्वरुप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खजरा थाना कोतवाली ललितपुर व दूसरे ने अपना नाम लक्ष्मन कुशवाहा पुत्र तोरन कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी मुहल्ला रामनगर थाना कोतवाली ललितपुर बताया। लक्ष्मन कुशवाहा पर पूर्व में भी आपराधिक इतिहास बताया गया है।
      अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल ए. के. सिंह चौहान, उप निरीक्षक मसीद खान गल्ला मंडी चौकी प्रभारी, मंडी चौकी से हे.कां. श्रीराम यादव, कां. जमाल खान मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल