कर्ज से परेशान किसान ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, हुई मौत

ललितपुर ब्यूरो थाना बार के ग्राम बम्हौरी सेहना निवासी किसान ने खाया विषाक्त पदार्थ उपचार के दौरान हुई मौत, जिसकी सूचना डाक्टरों ने कोतवाली पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
           प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बार के ग्राम बम्हौरी सेहना के किसान उदल सिंह पुत्र रामदयाल लोधी उम्र 68 वर्ष ने कर्ज अदा न कर पाने से परेशान होकर सल्फास का सेवन कर लिया जिसकी उपचार के दौरान किसान की हो गई मृत्यु, मृतक के पुत्र उत्तम सिंह ने बताया कि उसके पिता के ऊपर बार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपये का कर्ज था, लगातार 5-6 वर्ष से दैवीय आपदा के चलते फसल की पैदावार ना हो पाने के कारण कर्ज अदा ना कर पाने से हमेशा चिंता में रहते थे, इसी से परेशान होकर आज सुबह खेत पर सल्फास का सेवन कर लिया जिससे हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्साल उपचार के लिए लाये, जहां डाक्टरों के प्राथमिक उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना डाक्टरों ने कोतवाली पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया।
रिपोर्ट देवेंद्र साहू