आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरूद्ध की छापेमारी


ललितपुर ब्यूरो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह एवं उप आबकारी आयुक्त झाँसी एस. के. राय के आदेश के क्रम में आज शनिवार को अवैध शराब के लिये कुख्यात कबूतरा डेरा चीरा मे जिला आबकारी अधिकारी एस.पी. पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता के नेतृत्व मे पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर हिमांशु गौरव, आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी, अमित कुशवाहा, महिला थानाध्यक्ष आर.वाई. खान की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरूद्ध दविश दी।

           दविश के दौरान तलाशी में लगभग 1250 लीटर की शराब बरामद की और 45 हजार किलोग्राम लहन नष्ट करते हुये अवैध शराब के निर्माण में प्रयुक्त 4 भट्टियाँ नष्ट की गई। आबकारी टीम में आबकारी सिपाही रजनीकांत पाल, सुरेन्द्र, अरुण, अशोक गिरी, लल्लन, रविन्द्र, राजेश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अमित अग्रवाल