शामयाने के गोदाम में लगी भीषण आग।

ब्रेकिंग न्यूज़...

ललितपुर। शहर कोतवाली के मोहल्ला आज़ादपुरा स्थित रिसाले मंदिर के बगल में बनी एक की गोदाम में लगी भीषण आग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों ने आग बुझाना शुरु कर दिया आगजनी का शिकार हुई गोदाम महावीर टैंट हाउस के सामान की बताई जा रही है, गोदाम में शामयाने के सामान के अलावा आइस क्रीम के फ्रिज आदि सामान भी रखा हुआ था।
रिपोर्ट देवेंद्र साहू