प्राईवेट एजेन्सियों द्वारा अपनी मनमानी की भर्ती प्रक्रिया पर लगाई जाये रोक- जितेंद्र बाल्मीकि
कर्मचारियों ने दो माह का वेतन दिलाये जाने की मांग
ललितपुर ब्यूरो आज सोमवार को बुन्देलखंड कर्मचारी एसोशियन की एक आवश्यक बैठक जितेंद्र बाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मान्यवर कांशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय पुरूष में विगत कई वर्षो से काम करते आ रहे वार्ड वॉय, वाहन चालक, चपरासी एवं बैल्डर, स्वीपर, कुक जिनकी दैनिक मजदूरी 120 से 150 रूपये दिन के हिसाब से दी जा रही है परंतु सरकारी मानदेय के हिसाब से जहां 275 से 276 रूपये थी फिर यह दैनिक मजदूरी चार से पांच हजार रूपये प्रतिमाह तक पूर्ण निष्ठा एंव सम्मान के साथ अपना कार्य करते आ रहे है परंतु विगत कई दिनों से प्राईवेट एजेन्सियों द्वारा अपनी मनमानी की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है एवं उसके ऐवज में एक मोटी रकम की मांग की जा रही है जो व्यक्ति तीन हजार से पांच हजार रूपये से कार्य करते आ रहे है और अपने परिवार की आर्थिक तंगी में गुजारा करते आ रहे परंतु अधिकारियों को इसकी भनक है परंतु वो भी इन प्राईवेट कम्पनियों के साथ मिली भगत के अनुसार कार्य कर रहे है और हमारे कर्मचारियों का सी.एम.एस. के नुकसार उन्होंने कहा था कि आप लोग कार्य करते रहिये आप सभी लोगों को अप्रैल और मई का वेतन भुगतान अगर कोई कम्पनी नहीं करती है तो हम अपनी वजट से इसका भुगतान करेंगे परंतु अब सी.एम.एस. ने अपनी बात से मुखरते हुये नजर आ रहे और कर्मचारियों का दो माह का वेतन देने से इंकार कर रहे है और यह इसे पहले भी प्राईवेट कम्पनी के माध्यम से 18 लोगों का एक माह का वेतन खा चुके है परंतु अब हम लोग एकत्रित होकर जिला चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य हो रहे है और हम सभी लोगों को दूसरे ठेके में (प्राईवेट कम्पनी) में समायोजित नहीं किया गया तो हम लोग आन्दोलन करने को एंव हमारे परिजनों की रोजी रोटी एवं बच्चों की शिक्षा का माध्यम खत्म करने जा रहे आला अधिकारियों के खिलाफ एवं परिवार एवं हमारी सारी जिम्मेदारी इनकी होगी। संचालन विष्णुकांत तिवारी आभार व्यक्त परवेज खांन ने किया। बैठक में उपस्थित जितेंद्र शहरदार, विष्णुकांत तिवारी, परवेज खांन, अनिल अहिरवार, बरखा, अजय शहरदार, बाजिद, सोहिल मीना, रीना, लक्ष्मी, नारान कुशवाहा, ममता, भागीरथ कुशवाहा, भवानी यादव, सुरेश रैकवार, मुकेश वर्मा, संतोष यादव, कैलाश, सुनील रजक, राजेश रैकवार, अमोल, पवन, राहुल देव, पप्पू, भगत सिंह, अंतिम, खेमचंद्र, दिनेश, वीरेंद्र, यूनिश खांन, धमेंद्र यादव, खुशाल, सरवर, असद, अरूण, राजेश, अशोक, बलराम, रिंकू, महेंद्र, सत्पाल, दीपक, विवेक, जित्तू, गोलू आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट अमित अग्रवाल