अवैध बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
नहीं रुक रहा जनपद में अवैध खनन
तालबेहट ब्यूरो क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में पूराकलां सहित कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दो दिन पूर्व पूराकलां क्षेत्र में बालू माफियायों को उप निरीक्षक बृषभान सिंह ने खदेड़ते हुए पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रेक्टर ट्राली पकड़े थे। वहीं कोतवाल सभाजीत मिश्र ने देर रात गश्त के दौरान बौलारी बिजरौठा क्षेत्र में बिना नम्बर का सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वन अधिनियम सहित अवैध खनन के वाहन को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे चैकिंग अभियान से हडकम्प मचा हुआ है।
रिपोर्ट सुनील त्रिपाठी