झरावटा प्रधान व उसके पुत्रों पर गुण्डागर्दी करने का आरोप
अपात्रों के नाम बताने पर ग्रामीणों से मारपीट
नाराहट ललितपुर| थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम झरावटा के ग्रामीणों ने प्रधान व उसके पुत्रों पर खुलेआम गुण्डागर्दी करते हुये दबंगई के बल पर जबरन अवैध तरीके से विकास कार्यों में धांधली करने और उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को भेजे एक शिकायती पत्र में पीडि़त ग्रामीणों ने प्रधान व उसके दबंग पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
ज्ञापन में बताया कि बिगत 25 अप्रैल को ग्राम विकास अधिकारी व वीडीआे ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुलाया था। वहां अन्य ग्रामीणों को भी बुलाया गया था। बताया कि विद्यालय में प्रधान व उसके पुत्रों के अलावा कोटेदार भी मौजूद थे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने कोटेदार से अपात्र राशन कार्डों के बारे में जानकारी लेनी चाही। तभी प्रधान पुत्रों के भय के कारण कोटेदार कुछ भी बोलने को विवश दिखा। कोटेदार नहीं बोल सके तो ग्रामीणों ने अपात्रों की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी को देनी चाही। तभी प्रधान व उसके पुत्रों द्वारा ग्रामीणों को गाली—गलौच कर दी। ग्रामीणों ने गालियां देने से मना किया तो प्रधान व उसके पुत्रों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी। मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीडि़त ग्रामीणों ने प्रधान व उसके पुत्रों का काफी आतंक होने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक से प्रधान व उसके दबंग पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय सीताराम, भागचंद, मुन्नालाल, लखन, सौरभ, राजू, रामसिंह, राजकुमारी, मुन्नी कुशवाहा, मुलायम सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल
रिपोर्ट अमित अग्रवाल