संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब बरामद कर भट्टियां नष्ट की


ललितपुर ब्यूरो कानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई जनहानि को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह तथा एस.के. राय उप आबकारी आयुक्त झांसी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ जोरदार कार्यवाही करते हुये उपजिलाधिकारी महेश दीक्षित, आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी व शहर कोतवाल ए.के. सिंह चौहान के नेतृत्व में बिरधा थाना अंतर्गत ग्राम घटवार कबूतरा डेरा पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 550 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 20 हजार किलोग्राम लहन व शराब बनाने में प्रयुक्त 2 भट्टी नष्ट की गई। 

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पाली देवेंद्र पाल, क्षेत्राधिकारी नाराहट देव आनंद व आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी के नेतृत्व में राजौरा व इरावनी डेरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 2 हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी व टीम ने जाखोरा डेरा पर दबिश दी जहा से 5 लीटर शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यवाही के दौरान मण्डी चौकी इंचार्ज, नेहरु नगर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, नईबस्ती चौकी इंचार्ज के.पी. सरोज, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज धर्मेन्द सिंह, एसआई जयकरन सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में महरौनी में उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप और आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी टीम की जनपद ललितपुर के थाना महरौनी और थाना बानपुर स्थित कबूतरा डेरा पचोडा और खिरिया में दविश की गई। दविश के दौरान दो अभियुक्त के कब्जे से लगभग 22 लीटर वरामद तथा लगभग 20 किलोग्राम लहन नष्ट किया। दविस के समय ही कबूतरा जाति के रहन सहन देख उपजिलाधिकारी महरौनी ने इनके लोगो से बात की तथा इनको स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिलने बाले शौचालय का लाभ की स्थिति के साथ साथ पक्के आवास के बारे में पूछा। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही की गई। छापेमारी के क्रम में मड़ावरा में उपजिलाधिकारी के साथ थाना गिरार के ग्राम पिडर में दविश के दौरान 19 पौये उत्तर प्रदेश निर्मित वरामद किये। एक अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

रिपोर्ट अमित अग्रवाल