महाराष्ट्र से लूटपाट कर भागा आरोपी ललितपुर जीआरपी पुलिस ने पकड़ा
ललितपुर ब्यूरो जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की तत्परता एवं अथक प्रयासों से रात्रि चैकिंग व गश्त के दौरान गैर प्रान्त से लूट व लूट के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर भागे संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर गैर प्रान्त में पंजीकृत अभियोग के अनावरण में अहम भूमिका निभायी गयी है।
बताया गया है कि जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराही उप निरीक्षक शेरपाल सिंह, उप निरीक्षक शफक्कत हुसैन, आरक्षी मो. अब्दुल समद व अजमत उल्ला के साथ प्रतिदिन की भांति रेलवे स्टेशन में रात्रि गश्त व आने व जाने वालों की चैकिंग कर रहे थे कि थाना बड़ाला मुम्बई महाराष्ट्र में पंजीकृत मु.अ.सं.169/18 धारा 394, 397 भादवि व 34, 135 मा.प.एक्ट से सम्बन्धित एक संदिग्ध नवयुवक जिसकी उम्र करीब 20-22 वर्ष है, किसी ट्रेन के जरिये मुम्बई से रायबरेली भागने की सूचना प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष जीआरपी द्वारा मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए मुम्बई से आने वाली प्रत्येक ट्रेन की आगे की बोगियों की तलाश की कमान स्वयं मय हमराही अजमत उल्ला व मो. अब्दुल समद के सम्भाली व पीछे की बोगियों की चैकिंग हेतु उप निरीक्षक शेरपाल सिंह मय उप निरीक्षक शफक्कत हुसैन को नियुक्त करते हुए तुरन्त उक्त संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी। कई ट्रेनों की चैकिंग के उपरान्त मध्य रात्रि ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल कोच की ऊपरी बर्थ में बैठा एक नव युवक थानाध्यक्ष व उनकी टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। उक्त नव युवक पर शक होने पर उसे उतारा गया तो वह फरार संदिग्ध नवयुवक के हुलिया से मेल खा रहा था तथा उसके कपड़े खून से सने हुए थे। पूंछतांछ करने पर उक्त नवयुवक द्वारा अपना नाम रोहित गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता निवासी जगन्नाथ गंज थाना खीर जिला रायबरेली बताया। इस सम्बन्ध में थाना बड़ाला मुम्बई महाराष्ट पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। पूंछतांछ व सत्यापन की अग्रिम कार्यवाही थाना बड़ाला मुम्बई पुलिस द्वारा की जायेगी।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल