20 जून को किसानों से सीधा संवाद करेंगें प्रधानमंत्री
सी.एस.सी संचालकों के माध्यम से करेंगें संवाद
ललितपुर ब्यूरो सी.एस.सी. ई- गवर्नेंस सर्विसेज ललितपुर के जिला प्रबंधक मो.अन्सार ने बताया कि 15 जून को पी एम जी दिशा के लाभार्थियों से वार्ता एवं मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के संचालकों के माध्यम से देश के किसानों से सी.एस.सी संचालकों के द्वारा सीधा संवाद करने की इच्छा व्यक्त की थी। उक्त के क्रम में 20 जून को प्रातः 9:30 बजे से उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराये जाने की तैयारी जनपद ललितपुर के कॉमन सर्विस सेंटरों पर की जा चुकी है। एलसीडीए कंप्यूटर आदि के माध्यम से उक्त प्रोग्राम का टेलीकास्ट किये जाने की व्यवस्था सीएससी केंद्र संचालको के द्वारा की गयी है।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल