रेलवे स्टेशन के बुकिंग हाल के पास से 25 बोरा तेंदू पत्ता हुआ बरामद
थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार सिंह के प्रयासो से हुआ बरामद
ट्रेनो से अवैध रुप में होता है तेंदू पत्ता का परिवहन
ललितपुर ब्यूरो आज दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी हिमांशु कुमार के निर्देशों तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी धर्मेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष जीआरपी ललितपुर संजय कुमार सिंह के अथक प्रयासो से ट्रेनो के माध्यम से अवैध रुप से तेंदू पत्ता के परिवहन की शिकायत पर तत्परता/प्रथम वरीयता के आधार पर कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन ललितपुर के बुकिंग हाल के पास सरकुलेटिंग एरिया से 25 बोरा तेंदू पत्ता कीमत लगभग 50 हजार रुपये बरामद कर वन विभाग ललितपुर को सुपुर्द किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार वन विभाग ललितपुर की लापरवाही से प्रतिदिन लाखों रुपया का तेंदू पत्ता अवैध रुप से तोड़कर उसका परिवहन ट्रेन के माध्यम से किये जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक रेलवे जीआरपी अनुभाग झाँसी को प्राप्त होने पर अनुभाग झाँसी के सभी थानो को इस ओर ठोस एवम् प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। थानाध्यक्ष थाना जीआरपी ललितपुर संजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी महोदय के आदेश के क्रम में थाना स्तर पर टीम का गठन कर उक्त अवैध परिवहन की शत प्रतिशत रोकथाम हेतु ठोस प्रयास करते हुए प्रतिदिन मय हमराही आरक्षी इमामुद्दीन, मो0 अब्दुल समद के रेलवे स्टेशन ललितपुर, जीरौन, जाखलौन, धौर्रा व आने जाने वाली ट्रेनो की सघन चैकिंग की जा रही थी। थानाध्यक्ष द्वारा मय हमराही बल के प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही की भनक अवैध परिवहन कराने वाले व्यापारियों को मिल जाने के कारण वह भी सतर्क हो गये और प्रतिदिन की जा रही चैकिंग व गस्त में निराशा ही हाथ लगी। आज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह इमामुद्दीन, मो0 अब्दुल समद के रेलवे स्टेशन जीरौन में वास्ते रोकथाम अवैध परिवहन रवाना हुए कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन ललितपुर से करीब 25 बोरा तेंदू पत्ता किसी ट्रेन से बाहर जाने की सम्भावना है। प्राप्त सूचना पर तुरन्त हरकत पर आकर थानाध्यक्ष द्वारा मय टीम के तुरन्त लौटकर रेलवे स्टेशन ललितपुर के चप्पे चप्पे की सघन चैकिंग करना प्रारम्भ कर दी तथा सहायता हेतु थाने में मौजूद उ. नि. शफक्कत हुसैन को भी बुला लिया गया। सम्पूर्ण पुलिस टीम जब चैकिंग करते हुए बुकिंग हाल के पास पहुंची तो वहाँ बुकिंग हाल की दीवार के पीछे आड़ में सरकुलेटिंग एरिया में करीब 25 बोरा पत्तियों से ढक कर छिपाये हुए रखे थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा तुरन्त मय टीम के उक्त सभी बोरो को खुलवाकर देखा गया तो सभी बोरो के अन्दर तेंदू के पत्ते रखे हुए थे जिनकी बाजार में कीमत कम से कम 50 हजार रुपये आकी जा रही है। उक्त बोरो के स्वामी को काफी तलाश किया गया परन्तु कोई नही मिला। तत्पश्चात उक्त सभी बोरों को कब्जा पुलिस में लेकर थाना लाया गया तथा वन विभाग ललितपुर को बरामदगी के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। वन विभाग ललितपुर के डिप्टी रेंजर प्रागीलाल व एसआई कमलापत त्रिपाठी तथा माली फूल सिंह के थाने में आने पर उन्हे उक्त बरामद माल सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा की गयी इस कार्यवाही पर डिप्टी रेंजर ललितपुर द्वारा थानाध्यक्ष व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल