उद्योग बन्धु समिति एवं औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी बैठक 30 जून को
ललितपुर ब्यूरो जिला उद्योग एवं उद्यम् प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ललितपुर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी बैठक 30 जून को 3.30 बजे अपरान्ह जिलाधिकारी के सभाकक्ष में संपन्न होनी है, इसलिए उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी/बैंकर्स/उद्यमी/औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा समिति के सदस्यगणों से पूर्ण विवरण सहित समय से प्रतिभाग करने के लिए सूचित किया गया है।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल