4 व 5 जुलाई को झाँसी में राज्य सूचना आयुक्त करेंगे लखनऊ में लम्बित जनसूचना अपीलों की सुनवाई
ललितपुर ब्यूरो दिन बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण की अध्यक्षता में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की राज्य सूचना आयोग, लखनऊ में लम्बित अपीलों की सुनवाई की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 4 व 5 जुलाई को आयुक्त सभागार झांसी मण्डल, झांसी में राज्य सूचना आयुक्त गजेन्द्र यादव जनपद ललितपुर से सम्बंधित सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की राज्य सूचना आयोग, लखनऊ में लम्बित अपीलों की सुनवाई करेंगे, जिसमें जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों, जनसूचना, अपीलीय अधिकारियों को अपने साथ ही समस्त अधिकारी उपरोक्त दिनांक को अपने विभाग/पटल से सम्बंधित राज्य सूचना आयोग लखनऊ में लम्बित अपीलों के सम्बंध में अभिलेखों सहित तैयारी करते हुए सुनवाई हेतु प्रातः 10 बजे उपस्थित रहने के लिए कहा गया है, उन्होंने बताया कि इस दौरान सम्बंधित विभागों के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल