जल संस्थान की शव यात्रा निकालकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, जल्द कार्यवाही की मांग

ललितपुर ब्यूरो भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट को लेकर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत भी कराया गया, लेकिन जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा सकी। इस सम्बन्ध में शनिवार को जिला व नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शव यात्रा निकालते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुये जल्द कार्यवाही कर जल संकट को दूर किये जाने की मांग उठायी है।
        ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि जिले की ध्वस्त पेयजल आपूर्ति के विरोध में यह कार्यक्रम किया गया है। बताया कि ललितपुर बुन्देलखण्ड का सबसे पिछड़ा जनपद है। यहां पानी का अपार भण्डार है तथा देश में ललितपुर जिले को सर्वाधिक बांध होने का भी दर्जा प्राप्त है। जनपद से केन्द्रीय मंत्री उमा भारती स्थानीय सांसद और महरौनी विधायक प्रदेश के राज्यमंत्री भी हैं। ऐसी स्थिति में जल संस्थान एवं जिला प्रशासन आज तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाया है। जबकि जनता पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश है। कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा करते हुये आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। आरोप है कि बजाज पावर प्लाण्ट को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है, जबकि जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसया जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित करने की मांग उठायी। इसके अलावा कांग्रेसियों ने शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना कराये जाने की मांग उठायी, ताकि लोग सहज तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। इस दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, महासचिव अजय तोमर, मु.आसिफ, मु.जलील, सुनील जैन, मोन्टी शुक्ला, उवेश खान, विनोद मिश्रा, रामनरेश दुबे, ऊदलसिंह पटेल, अंकित यादव, विट्टू राजा, जगभान सिंह, बहादुर अहिरवार एड., नाती राजा, निरभीक शर्मा, रीतेश जैन, समद खान, बलवंत सिंह राजपूत, रामगोपाल अहिरवार, जगभान सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल