लखनऊ से आये संयुक्त निदेशक ने किया जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण

जिला महिला चिकित्सालय का हुआ औचक निरीक्षण

जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतुष्ट दिखे संयुक्त निदेशक

ललितपुर ब्यूरो आज लखनऊ जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक विजय कुमार ने जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्याप्त कमियों पर संबंधित को समझाइश देने के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. हरेन्द्र सिंह चौहान की तारीफ की।
    

       प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही शिकायतों के चलते जिला चिकित्सालय मैं व्याप्त अनियमितताओं एवं अव्यवस्थाओं की जांच हेतु लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की टीम ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें संयुक्त निदेशक  डॉ. विजय कुमार ने डॉक्टर चेंबर का अवलोकन किया तथा अभिलेख जांचें इसके पश्चात उन्होंने अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी अवलोकन किया वहां की व्यवस्था से भी वह संतुष्ट नजर आए, इसके पश्चात ललितपुर में सर्वश्रेष्ठ बच्चों की केयर यूनिट एस.एन.सी.यू. का भी निरीक्षण किया जहां पर मास्क और फुटविअर अपनी जगह पर ना मिलने पर उन्होंने संबंधित स्टाफ को समझाइश दी, डॉक्टरों के साथ एस.एन.सी.यू. वार्ड का अवलोकन किया भर्ती बच्चों को देखा, ततपश्चात उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का भी मुआयना कर अभिलेख जांचें।

    

सबसे सबसे आखरी में उन्होंने वार्ड में जा कर मरीजों से सीधे संवाद कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जिससे वह संतुष्ट नजर आए साथ ही उन्होंने मरीजों से वहां मिल रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। पत्रकार अमित अग्रवाल के सार्वजनिक नल पर स्थापित आर ओ प्लांट के ठीक से काम ना करने की शिकायत पर उन्होंने मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक से तत्काल उसे सुधरवाने हेतु निर्देशित किया उसके पश्चात उन्होंने बताया जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से वे संतुष्ट हैं तथा जिला महिला चिकित्सालय द्वारा की गई मांग के अनुरुप स्टाफ की व्यवस्था के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा, इसी दौरान जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. हरेन्द्र सिंह चौहान  ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की निधि से जिला महिला चिकित्सालय में गैलरी का पुनरुद्धार कराया जा रहा है, मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय कॉन्प्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है।

रिपोर्ट अमित अग्रवाल