हत्याकाण्ड का पुलिस ने तीव्रता से किया खुलासा

घटना में प्रयुक्त चाकू व रक्तरंजित कपड़े हुये बरामद

ललितपुर ब्यूरो विगत 10जून को शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में एक युवक का रक्त रंजित अवस्था में शव घर की छत पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी थी। इस मामले में क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे में हत्यारोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। 
रुपयों के विवाद पर बहाया था भाई ने भाई का खून
हत्याकांड का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने पुलिस लाइन सभागार में  पत्रकारों को बताया कि नेहरू नगर में विगत दिवस अपने ही घर की छत पर बब्लू राजपूत का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला था। इस मामले में कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर से मिली सूचना पर रेलवे स्टेशन के टिकिट घर के सामने से हत्यारोपी मुकेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। घटना के कारणों का खुलासा करते हुये उन्होंने बताया कि मृतक बब्लू राजपूत व मुकेश राजपूत दोनों सगे भाई थे, दोनों भाईयों में उस जमीन जो कि ठेके पर उठायी गयी थी, उसी के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिस कारण मृतक बब्लू का उसके भाई मुकेश से जमीन व मकान का विवाद बढ़ गया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर मुकेश ने शराब के नशे में चूर होकर बब्लू की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मुकेश ने अपने जुर्म का इकबाल भी कर लिया है, साथ ही मुकेश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये हैं। उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरुस्कृत किये जाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव के अलावा कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक ए.के. सिंह चौहान, उप निरीक्षक राजबाबू यादव, हसीन खान, धर्मेंद्र सिंह एवं प्रदीप कुमार एवं क्राइम ब्रांच से श्यामसुन्दर सिंह यादव, रविन्द्र कटियार, राघवेंद्र, सुनील कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल