जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में चलाया गया सफाई अभियान


सदनशाह के सामने वाले मैदान में चलाया गया सफाई अभियान

सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, स्वच्छ भारत अभियान

ललितपुर ब्यूरो आज दिन गुरुवार को जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 11 सदनशाह मजार के सामने वाले मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्य में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में जनपद के अन्य अधिकारियों ने भी पूर्ण रूप से सहयोग किया। मौके पर एकत्र हुये कचरे को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़ागाड़ी में डालकर निस्तारित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अभियान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जनपद स्तर पर यह अभियान प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है और आगे भी निरन्तर जारी रहेगा, इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है, साथ ही उन्होंने आस-पास मौजूद नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें, सफाई का दायित्व मात्र सफाईकर्मी का ही नहीं होता, बल्कि हमें भी अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि न स्वयं गंदगी करें और न ही गंदगी होने दें। आज का स्वच्छता अभियान लगभग 01 घण्टे तक चला।
     आज के स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर महेश प्रसाद दीक्षित, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. बलिराम वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विष्णुकान्त द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवनीन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी एस. के. पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. शाक्य, उप निदेशक कृषि प्रसार संतोष कुमार सविता, जिला कृषि अधिकारी एस. एन. चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. एन. त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जे. एस. बक्शी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक के. सी. भारती, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता अनूप कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के. बी. मिश्र सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी शामिल हुए।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल