स्वर्णकार परिवार में जन्मी कन्या का बचत खाता खुलवायेगा स्वर्णकार युवा क्रांति मंच


ललितपुर ब्यूरो कल दिन रविवार को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय स्वर्णकार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं जनपद ललितपुर मंच के सभी पदाधिकारियों की अति महत्वपूर्ण बैठक ललितपुर में संपन्न हुई।

जिसमें स्वर्णकार समाज के विकास के लिए क्रांति मंच की नई योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई, कन्याओं के प्रति मंच के लक्ष्य को दोहराया,तो वहीं मंच के सभी सदस्यों से निवेदन किया गया कि,सभी अपने अपने कार्य को सच्चे हृदय से करें,वो दिन दूर नहीं जब संपूर्ण भारत के स्वर्णकार एक साथ खड़े होंगे।
मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी ने ललितपुर युवा क्रांति मंच की ओर से 10 महत्वपूर्ण तथ्यो, प्रश्नों को राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा। जिसका उन्होंने बारी बारी से जबाब दिया और जो भी शर्ते रह गयी उसका पूरा करने का वादा किया।
ओर साथ ही कहा कि हमारा मंच स्वर्णकार परिवार में जन्मी प्रत्येक लड़की के परिवार में जाकर उसकी एक एफडी खुलवाकर दे इसमे जिस किसी को जितना भी पैसा देना हो वो दे सकता है, साथ ही बहुत जल्द मंच जो स्वर्णकार गरीब परिवार से है उनके बच्चो को आगे पड़ने के लिए भी मदद करेगा, रमेश सोनी ने कहा कि हमारा काम व उद्देश्य क्या है। 

उमेश सोनी ने कहा कि मंच घर घर जाकर डाटा स्वर्णकार परिवारों का इकट्ठा कर रहा है, संतोष सोनी ने कहा कि हमारी टीम के सभी पधाधिकारी जीतोड़ मेहनत कर रहे है, विकास सोनी ने कहा कि मंच नारियों व लड़कियों के लिए विशेष तौर पर जागरूक कर रहा है। मुकेश सोनी ने कहा कि मंच में सभी पधाधिकारी एक दूसरे की राय लेकर समाज का विकास कर रहे है। कृष्णकांत सोनी ने राष्ट्रीय टीम को अभी तक कि ललितपुर मंच की कार्यप्रणाली की क्रमवार सारी जानकारी दी और साथ ही कहा कि ललितपुर टीम को जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर के नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र उपलब्ध कराए। राष्ट्रीय पदाधिकारियों में मंच प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय स्वर्णकार,राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र सोनी,संरक्षक मंडल प्रमुख एवं प्रभारी  एस.एस.सिंह,उ.प्र.अध्यक्ष बाबुलाल सेठ एवं बाहर से पधारे अन्य प्रमुख पदाधिकारीस मौके पर रमेश सोनी,मथुरा प्रसाद सोनी,दिनेश मुखिया,उमेश सोनी,संतोष सोनी,कृष्णकांत सोनी 'पत्रकार',विकास सोनी,मुकेश सोनी,महेश सोनी,चंदशेखर सोनी,राधावल्लभ सोनी,वसंत मुखिया,आदि सभी मंच के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन कृष्णकांत सोनी जिला मीडिया प्रभारी ने किया मीटिंग के अंत में रमेश सोनी कोटा वाले व संतोष सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट कृष्णकांत सोनी