शत प्रतिशत बच्चों का दिया जाये रोटा वायरस वैक्सीन :- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह

ललितपुर ब्यूरो  दिन बृहस्पतिवार को रोटा वायरस अभिमुखीकरण कार्यशाला के तहत होटल आर्यन इन, में जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ललितपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसे ही जिला स्तर पर उक्त वैक्सीन उपलब्ध होती है उससे शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण किया जाये तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण में एक और वैक्सीन रोटा वायरस को शामिल किया गया है, जिससे बच्चों में रोटा वायरस के कारण होने वाले दस्त से बचाव हो सकेगा, रोटा वायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है यह बच्चों में दस्त होने का एक प्रमुख कारण है, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हुसैन खान ने कहा कि यू.आई.पी. कार्यक्रम में माह जुलाई से रोटा वायरस टीकाकरण की शुरूआत की जा रही जिससे कि रोटा वायरस के कारण होने वाले दस्त की बीमारी एंव मृत्यु को रोका जा सके उन्होने ने बताया कि 0-5 वर्ष के बच्चों में होने वाले दस्त 40℅ रोटा वायरस के कारण होते है एंव प्रत्येक वर्ष लगभग 8 लाख 72 हजार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है, दस्त के कारण बच्चों में पानी की कमी के कारण प्रतिवर्ष 78 हजार बच्चों की मृत्यु हो जाती है। अब रोटा वायरस टीकाकरण के आ जाने से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु से बचाव किया जा सकता है। उक्त वैक्सीन की तीन खुराक एक वर्ष तक के बच्चों को 06, 10, 14 सप्ताह की आयु में पेन्टा/ओ.पी.वी. 1, 2, 3 के साथ दी जायेगी तथा हर खुराक में वैक्सीन की 05 बूंद दी जायेगी एंव बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एंव 1 वर्ष तक के बच्चों को नियमानुसार निशुल्क दी जायेगी। एन.पी.एस.पी. की सर्वेलेन्स मेडीकल आफीसर श्रीमती भाग्यश्री माहेश्वरी एंव जे.एस.आई. (जोन स्नो इंडिया संस्था) के प्रतिनिधि डा. अभिषेक मिश्रा के द्वारा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के साथ आये हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एंव ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया एंव निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने विकास खण्ड में आशा/ए.एन.एम/आंगनबाडियों को 10 जुलाई तक प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें।  उक्त प्रशिक्षण में सी.एम.एस. डा. एस.के. वासवानी, डा. हरेन्द्र सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. मुकेश चन्द्र दुबे, डा. अजय भाले, डा. जे.एस.बक्शी,  डा. डी.सी.दोहरे, डा. आर.के. सोनी, डा. राजेश भारती जिला प्रोग्राम मैनेजर एन.एच.एम. श्रीमती रजिया एंव वीसीसीएम इविन इमरान खान उपस्थित थे इसके साथ साथ ब्लाक से सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर, व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । 

रिपोर्ट अमित अग्रवाल