महिला व दिव्यांगों को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत कोचों की सघनता से करें जांच : थानाध्यक्ष

सैनिक सम्मेलन से मिले आदेश-निर्देशों से कराया अवगत

ललितपुर ब्यूरो थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का ओयजन किया गया। जीआरपी लाइन झांसी में सम्पन्न हुए सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद व पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी अनुभाग झाँसी द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों को सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को पढक़र सुनाया गया। सम्मेलन में ट्रेन स्कोर्ट के दौरान यात्रियों को बेहतर सुरक्षा की सुविधाएं प्रदान करने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए आम यात्रियों से बेहतर संवाद स्थापित कर उच्च कोटि की सेवा यात्रियों को प्रदान करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये। उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूंछा गया तो किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई समस्या नही बतायी गयी।

जीआरपी लाइन झाँसी में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर.मीणा तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में जीआरपी अनुभाग झाँसी के समस्त थानो के थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक की एक मीटिंग सम्पन्न हुई थी, जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा थाना के समस्त पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग कर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगणों की समस्याओं के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त प्राप्त आदेशों, निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूंछा गया तो किसी ने कोई समस्या नही बतायी। उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों निर्देशों को थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं पढक़र सभी को सुनाया गया। इसके उपरान्त थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ट्रेन स्कोर्ट के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए दौरान ड्यूटी यात्रियों से बेहतर संवाद स्थापित कर अच्छी सुविधा प्रदान करने हेतु सख्त निर्देश दिये। उन्होने ट्रेन स्कोर्ट कर्मियों को ट्रेन स्कोर्ट के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये तथा दौरान स्कोर्ट ट्रेन में गस्त करते हुए सक्रिय रहने की हिदायत दी। कहा कि ट्रेन स्कोर्ट कर्मियों की चैकिंग उपनिरीक्षकगण द्वारा समय समय पर आकस्मात कभी भी की जा सकती है। दौरान ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर व  दण्डात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा। उन्होने सभी कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी या ड्यूटी के उपरान्त किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नही करेगा यदि कोई कर्मचारी नशे का सेवन करता पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध त्वरित कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने महिला कोच व विकलांग कोचों की चैकिंग पर जोर दिया गया। अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन रेलवे स्टेशन पर दौरान ड्यूटी आने व जाने वाली ट्रेनो की चैकिंग करें तथा महिला तथा विकलांग कोचों में अनाधिकृत रुप से सवार यात्रियों को उतारें ताकि महिलाओं तथा विकलांगों को दौरान यात्रा किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके। हल्का इंचार्जों तथा बीट कर्मचारियों से उनकी बीट, हल्का के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने हल्का, बीट का समय समय पर भ्रमण करते रहें तथा यह ध्यान रखें कि रेलवे स्टेशनों के आस पास झुग्गी झोपड़ी एवं पक्के मकान बनाकर रह रहे व्यक्तियों का विस्तृत विवरण एकत्र करें साथ ही साथ एक फोटोग्राफ अवश्य लें ताकि आउटरों पर होने वाली घटनाओं की रोकथाम में मदद ली जा सके। थाना हाजा से स्कोर्ट ड्यूटी में जाने वाले सभी स्कोर्ट कर्मियों को हिदायत दी गयी कि दौरान स्कोर्ट ड्यूटी सतर्क रहें तथा संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की जाँच अवश्य करें। स्कोर्ट कर्मियों को हिदायत दी गयी कि दौरान ड्यूटी कोच अटेन्डेंट, टीटीई, ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर का नाम व पता अवश्य नोट करें। इस दौरान समस्त कर्मचारियों से उनकी बीट के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा बीट बुक में सुधार व पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कर्मचारीगण को अच्छा टर्न आउट रखते हुए साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि दौरान ड्यूटी सभी प्लेटफार्मों में गस्त करेंगे तथा आने व जाने वाली प्रत्येक ट्रेनो पर सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा कम से कम 10 व्यक्तियों के नाम व पता पीएफ रजिस्टर में अवश्य अंकित करेंगे तथा संदिग्धों को तुरन्त रोकेंगे व टोकेंगे। सम्मेलन में उप निरीक्षक शेरपाल सिंह, उप निरीक्षक शफक्कत हुसैन, हेड मुहर्रिर शेर सिंह सहित समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।

टोपी को पहनने के दिये टिप्स

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा अधीनस्थ नियुक्त मुख्य आरक्षी से आरक्षियों की परिवर्तित हुई कैप को सही प्रकार से पहनने के तरीके कर्मचारीगण को बताये गये। थानाध्यक्ष द्वारा देखा गया कि कई कर्मचारी मीटिंग के दौरान गलत तरीके से कैप पहने हुए हैं, जिन्हे तत्काल टोका गया तथा उनको थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं अपने हाथो से कैप पहनाकर परिवर्तित हुई कैप को सही प्रकार से पहनने के आवश्यक गुरु मन्त्र दिये गये। इस अवसर पर आधा दर्ज से अधिक कर्मचारी जो गलत तरीके से कैप पहने हुए थे उनको अलग से कैप पहनने के टिप्स दिये गये।

बीट बुक पर दिये गया विशेष महत्व

थानाध्यक्ष ने प्रत्येक कर्मचारियों की अलग अलग बीट बुकों को चैक किया गया। उन्होने थाना अधिकार क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनो के स्टेशन मास्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व आस पास के गाँवो के प्रधानो व ऐसे व्यक्तियों के नाम व नम्बर बीट बुक में अवश्य इन्द्राज करने के निर्देश दिये जिनसे किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधियों की रोकथाम तथा यात्रियों को दौरान यात्रा सुरक्षा सम्बन्धी बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। जिन कर्मचारियों की बीट बुके अपूर्ण रही उन्हे सख्त हिदायत दी गयी कि वह सात दिवस के अन्दर अपनी अपनी बीट बुके तैयार कर प्रस्तुत करें साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कर्मचारी सप्ताह में कम से कम एक दिवस अपनी अपनी बीट में भ्रमण, गस्त अवश्य करेगा।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल