विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एस पी ने किया वृक्षारोपण
मातहतों को समझाया वृक्षारोपण का लाभ
ललितपुर ब्यूरो विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने अपने विभाग के समस्त क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी तालबेहट विनोद कुमार , क्षेत्राधिकारी महरौनी श्यामनारायण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के पश्चात पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि वृक्षों से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है और वृक्ष हमारी समस्त जरूरतों को पूरा करते है, वाहनों से निकलने वाले गैसों को भी वृक्षों द्वारा ऑक्सीजन में परिवर्तित करके फैलने वाली बीमारियों से बचाव होता है, अंततः हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए, पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल