जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने की सभी विभागों की विभागवार समीक्षा


जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की बंद पड़ी पेयजल योजनाओं को शीघ्र चालू कराने के दिये निर्देश 
ललितपुर ब्यूरो जिलाधिकारी  मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के निर्धारित 61 प्रपत्रों पर मई 2018 तक की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि माह में 42 निरीक्षण किये गये जिसमें 8 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सकों के स्पष्टीकरण तलब किया। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने बताया कि जनपद में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं संचालित हैं। छात्रवृत्ति एवं पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारी बार पर 42, बिरधा पर 62, जखौरा 69, मड़ावरा पर 23, महरौनी पर 31, तालबेहट पर 41 एवं उप जिलाधिकारी ललितपुर पर 64,  महरौनी पर 7, पाली पर 12 तथा तालबेहट पर 11 नवीन आवेदन जांच हेतु लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को शीघ्र जांच करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त महिला हेल्पलाइन की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि मई में 11 शिकायतें महिला हेल्पलाइन के अन्तर्गत दर्ज की गयी हैं, जिनको समय से निष्पादित किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी देते हुए सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि 07 योजनाओं में से 05 का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 02 पर माह जून 2018 कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शेष कार्य समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जिलाधिकारी ने बंद पड़ी पेयजल योजनाओं को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये। सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में कराये गये रीबोर कार्यों के सापेक्ष भुगतान अवशेष है, जिसे कार्य योजना अनुमोदन उपरान्त किया जायेगा। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों में अन्डरग्राउंड लाइन का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि जनपद में डिजिटाइज्ड कार्डों के सापेक्ष नगरीय क्षेत्र में 99.20 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 98.11 प्रतिशत कार्डों में आधारकार्ड फीडिंग की कार्यवाही की जा चुकी है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सम्बंध में बताया गया कि 21 सड़कों जिनकी लम्बाई 155.360 है, का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। आसरा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा इसी माह कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को आवास आवंटित करायें। बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई, खनन आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत समय से लक्ष्य पूर्ण करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. बलिराम वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती विजय प्रभा, अधिशाषी अभियंता विद्युत, खण्ड विकास अधिकारी बार, खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा वीपी शुक्ला, खण्ड विकास  अधिकारी बिरधा सुनील कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके कार्यों की सराहना भी की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव नारायण, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित समस्त जनपद स्तरीय/समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल