विश्व रक्तदान दिवस पर जेसी आई झाँसी गूँज द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

झाँसी 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर जेसी आई झाँसी गूँज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अध्यक्ष योगिता अग्रवाल की अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ ममता दसानी के संचालन में किया गया, शिविर में बतौर मुख्यातिथि जिलाधिकारी झाँसी व विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर मौजूद रहे।
शिविर में ​ गूँज की निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान की जो मुहिम जेसी आई झाँसी गूंज ने चला रखी है उसके लिए झाँसी में जिस भी व्यक्ति को जहां भी ब्लड की आवश्यकता पड़ती है, वह उनको वहाँ जाकर ब्लड उपलब्ध करवायेंगी, रक्तदान की ​इसी श्रृंखला के अंतर्गत पहले भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है।

इस मौके पर जिलाधिकारी झाँसी द्वारा गूँज की निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर एवं उपाध्यक्ष डॉ ममता दसानी को लगातार रक्तदान करने के लिए तथा जेसी आई झाँसी गूंज संस्था को लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया।

रक्तदान करने वाले सदस्यों में आशा कारनानी, नेहा अंकुर अग्रवाल, ममता दसानी, शिवम कुशवाहा, अभिषेक राठौर, अनामिका शिवहरे सहित गूँज के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी बढचढ़ कर रक्तदान की मुहिम में योगदान किया। संगठन की मुहिम का असर यह हुआ है कि कई घरेलू महिलाएं व छात्र-छात्रायें भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे बढ कर आए। शिविर के समापन पर सह सचिव वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल