ब्लॉक जखौरा के छिपाई में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन
लाभार्थी शासन की सभी योजनाओं से हो परिचित :- जिलाधिकारी
ललितपुर ब्यूरो मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रा.वि. छिपाई, विकासखण्ड जखौरा में विगत मंगलवार की देर शाम तक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ये चौपाल सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की गयी, जिनमें केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनायें जैसे ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना, विरासत अभियान, श्रावस्ती मॉडल, ओडीएफ कार्यक्रम आदि अन्य जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी, साथ ही लाभार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। चौपाल में विभिन्न जनपद स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए शौचालय निर्माण पर बल दिया तथा ग्रामीणों से उसकी उपयोगिता के बारे में पूछताछ की। इसके उपरान्त जिला उद्यान अधिकारी ने अपने विभाग द्वारा संचालित जिला औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत नवीन उद्यान रोपण, पुष्प उत्पादन क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, कोल्ड स्टोरेज निर्माण तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति, पोर्टेवल स्प्रिंकलर, माईक्रो स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर सेट के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र योजना के अन्तर्गत बागवानी आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके उपरान्त उप निदेशक कृषि ने कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान पारदर्शी योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुरक्षा मिशन योजना, सब मिशन मैकेनाईजेशन योजना, वृक्ष जनित तेल कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना, परम्परागत किसान विकास योजना, सोलर पम्प योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा खेत तालाब योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। चौपाल में उपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए चलायी जा रही मातृत्व हितलाभ योजना, शिशु हित लाभ योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, अक्षमता पेंशन योजना, पेंशन सहायता योजना एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांग सहायता योजना के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराया। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, विकलांग कल्याण विभाग तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा मिशन तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके उपरान्त लीड बैंक मैनेजर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के डा. अजय भाले ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, तम्बाकू नियंत्रण आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। चौपाल के अंत में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा आपके हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही हैं जिनकी जानकारी देने के लिए आज हम आपके गांव में उपस्थित हुये हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि शासन द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में तथा उनके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी न होने के कारण लाभार्थी अक्सर दलालों के चंगुल में फस जाते हैं। ऐसे में उनके शोषण की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम चौपाल के आयोजन का उद्देश्य है कि लाभार्थी शासन की विभिन्न योजनाओं से परिचित होकर आवेदन की प्रक्रिया को भलीभांति समझ सके, जिससे कोई भी बिचौलिया लाभार्थी से अनुचित लाभ न ले सके। उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को ग्राम छिपाई में सौभाग्य योजना के तहत कैम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन वितरित करने के निर्देश दिये। चौपाल में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. बलिराम वर्मा, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला बैंक प्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा, डा. अजय भाले, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चंद्र राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल