तालबेहट में कब्रिस्तान के पीछे मिला क्षतविक्षत अवस्था में शव

सिर पर पत्थर पटककर की गई युवक की नृशंस हत्या

ललितपुर ब्यूरो शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में युवक की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा ही पायी थी कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में फिर से रक्तरंजित नग्न अवस्था में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने दलबल के साथ मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव के पास खून से सने बड़े पत्थर भी पड़े मिले हैं। जिससे हत्यारोपियों के भयावह मंसूबों को भली प्रकार से आंका जा सकता है।

तालबेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला है। शव के पास ही खून से सने बड़े पत्थर और एक साइकिल भी पड़ी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारोपियों में पहले इस युवक को रोका होगा और फिर भारी पत्थर से सिर में कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया होगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। जाँच के दौरान घटनास्थल पर कार्डों की मदद से मृतक की शिनाख्त तालबेहट के ग्राम खांदी अंतर्गत मजरा गणेशपुरा निवासी 45 वर्षीय प्राण सिंह पुत्र पूरन यादव के रूप में की गयी। मृतक के पुत्र और ग्रामीणों के अनुसार वह सोमवार की शाम 5 बजे मृतक तेरहवीं के कार्ड बांटने आया था। मृतक के पुत्र कृष्णपाल की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल