ऋण प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति वाले करे आवेदन 28 जुलाई तक

साक्षात्कार संपन्न होगा 08 अगस्त को

ललितपुर ब्यूरो जनपद ललितपुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास एवं उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. के जिला प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उ. प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद ललितपुर के नगरीय क्षेत्र में निवासरत/ललितपुर शहर/तालवेहट शहरी क्षेत्र/नगर पंचायत पाली/नगर पंचायत महरौनी शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऋण प्राप्त करने के इच्छुक पुरूषों/महिलाओं/युवाओं के आवेदन पत्र एतद्द्वारा आमंत्रित किये गये हैं। लाभार्थियों में ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रू0 56,460/- तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/- से अधिक न हो, पात्र माने जायेगें। जिसमें अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को अपना स्वयं का उद्योग/व्यवसाय/दुकान एवं कृषि व्यवसाय से संबंधित कार्यों को करने हेतु विभाग एवं बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग कराया जाता है जिसमें विभाग द्वारा रू0 10,000/- अनुदान तथा योजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण विभाग द्वारा दिया जाता है एवं शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जाती है।
ऐसे व्यक्ति जो स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं, वह उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. के जिला प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार पटेल के कार्यालय में सम्पर्क कर योजना का लाभ पा सकते हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.)/सहायक विकास अधिकारी (स.क.) से सम्पर्क कर अपना ऋण आवेदन-पत्र भर सकते हैं। उचित होगा कि योजनाऐं आधुनिक एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ एवं क्षेत्रीय बाजार के अनुरूप हो।
इच्छुक व्यक्ति अपने ऋण आवेदन पत्र यथा-जाति प्रमाण-पत्र, आय, बैंक पासबुक, राशनकार्ड/ आधारकार्ड की छायाप्रतियां संलग्न कर अपने प्रपत्र 28 जुलाई तक विकास भवन के सामने, कचहरी कम्पाउण्ड ललितपुर में स्थित निगम कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। जिसका साक्षात्कार जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा 08 अगस्त को संपन्न होगा।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल