जेसी डॉ. ममता दसानी एवं जेसी नीतू पटवा को मिली जोन ट्रेनर की उपाधि

जेसी आई क्लासिक द्वारा आयोजित मंडल प्रशिक्षक कार्यशाला में हुई सम्मानित

झाँसी ब्यूरो   जेसी आई झाँसी गूँज की निवर्तमान अध्यक्ष जेसी योगिता अग्रवाल  ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसी आई के मंडल 2 द्वारा आयोजित मंडल प्रशिक्षक कार्यशाला का आयोजन जेसी आई क्लासिक द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रचित अग्रवाल द्वारा की गई कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अहमदाबाद से आए ट्रेनर जेसी अरविंद सिंह राठौर, लखमीपुर से जेसी विशाल सेठ एवं मथुरा की जेसी दीपा गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम में 28 प्रतिभागियों के बीच जेसी आई झाँसी गूँज के सदस्य जेसी डॉ. ममता दसानी एवं जेसी नीतू पटवा ने सहभागिता की जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद से आए ट्रेनर  जेसी अरविंद सिंह राठौर, लखमीपुर से जेसी विशाल सेठ एवं मथुरा की जेसी दीपा गर्ग के सानिध्य में मंडल अध्यक्ष जेसी रचित अग्रवाल की उपस्तिथि में क्षमताओं का आंकलन कर जोन ट्रेनर की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। 

रिपोर्ट योगिता अग्रवाल