मथुराडांग में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन
कृषि विभाग की ओर से आर. टी. 351 तिल की मिनी किट का 60 लाभार्थियों को हुआ वितरण
ललितपुर ब्यूरो दिनांक 30 जून को मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवनारायण की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय मथुराडांग, विकासखण्ड बार में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभिन्न जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। चौपाल में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम में निर्मित शौचालयों की समीक्षा की गई। बताया गया कि ग्राम में 285 शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें से 170 शौचालयों का निर्माण कार्य हो चुका है। इसके पश्चात उप निदेशक कृषि प्रसार संतोष कुमार सविता ने कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान पारदर्शी योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुरक्षा मिशन योजना, सब मिशन मैकेनाईजेशन योजना, वृक्ष जनित तेल कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना, परम्परागत किसान विकास योजना, सोलर पम्प योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा खेत तालाब योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। चौपाल में आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराये जाने के बारे में भी चर्चा की गई। बताया गया कि ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 आवास बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त था, सभी आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही ग्राम की जलापूर्ति के बारे में बताया गया कि ग्राम में पूर्व से 42 हैण्डपम्प स्थापित हैं, जिनमें से 30 चालू हालत में हैं तथा 8 हैण्डपम्पों में जलस्तर कम होने के कारण कम मात्रा में पानी निकला है। ग्राम में जलापूर्ति के अन्य साधनों के बारे में बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा 04 टैंकरों के माध्यम से प्रतिदिन 12 चक्कर लगाकर जल की आपूर्ति की जाती है। ग्राम विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम में विद्युतीकृत है, जिसमें कुल 90 पोल, 63 के.वी.ए. क्षमता का 01 ट्रांसफार्मर तथा 11 के.वी.ए. के 06 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम में कुल कनेक्शन धारकों की संख्या 60 है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को गांव में कैम्प लगाकर कनेक्शन देने के निर्देश दिये। वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कि ग्राम में 09 सोलर लाइट एवं 15 स्ट्रीट लाइट का लक्ष्य प्राप्त था जो शत-प्रतिशत पूर्ण है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम में पति की मृत्यु के उपरान्त महिलाओं को सहायक अनुदान वितरण पेंशन योजना के तहत 28 लाभार्थियों, वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के 75 लाभार्थियों तथा विकलांग पेंशन के 08 लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में महेश कुमार कोटे की दुकान का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम में 474 पात्र गृहस्थी लाभार्थी एवं 47 अन्त्योदय कार्डधारक हैं, जिन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न वितरित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना तथा मातृ वन्दना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संस्थागत प्रसव पर बल दिया तथा कहा कि सरकार द्वारा जो योजना आपके हित के लिए संचालित की जा रही हैं उनकी जानकारी लेकर उनका लाभ लें। इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. शाक्य ने भी पशुओं में होने वाली बीमारियों, दुग्ध उत्पादन, बधियाकरण तथा नस्ल सुधार के बारे में ग्रामीणों को बताया।
इसके अलावा चौपाल में सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, शिशु हित लाभ योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, अक्षमता पेंशन योजना, पेंशन सहायता योजना एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांग सहायता योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई, चौपाल में नई पोषाहार वितरण प्रणाली के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से ग्राम के 16 लाभार्थियों को पोषाहार एवं कृषि विभाग की ओर से 60 लाभार्थियों को आर. टी. 351 तिल की मिनी किट का वितरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. शाक्य, लीड बैंक मैनेजर एस.के. श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि प्रसार संतोष कुमार सविता, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल