एल. टी. ग्रेड की परीक्षा को सम्पन्न कराने में ना करें किसी भी प्रकार की लापरवाही :- जिलाधिकारी

केन्द्र के प्रवेश द्वार पर तलाशी हेतु तैनात रहेंगे 2 महिला व 2 पुरूष कान्सटेबिलों

जनपद में कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी एल. टी. ग्रेड की परीक्षा

ललितपुर ब्यूरो आज दिन बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरूष/महिला) परीक्षा 2018 के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में कुल 18 परीक्षा केन्द्रों का चयन किया गया है। इन 18 परीक्षा केन्द्रों को 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है एवं सेक्टरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के ऊपर पांच जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक केन्द्र पर नकलविहीन परीक्षा के सम्पादन हेतु 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घण्टा पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर 02 महिला व 02 पुरूष कान्सटेबिलों की तैनाती की जायेगी, जो परीक्षार्थियों की गम्भीरतापूर्वक तलाशी लेंगे, जिससे कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा सम्बंधी निषिद्ध सामग्री अंदर न ले जा सके। जहां महिला व पुरूष कान्सटेबिल पर्याप्त नहीं है, उन स्थानों पर होमगार्ड के जवान भी लगाये जायेंगे। सम्बंधित केन्द्र व्यवस्थापक सम्बंधित थाने से उक्त की अनुपलब्धता सम्बंधी प्रमाणक लिखित रूप में प्राप्त करने के पश्चात ही केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा 02 सक्षम महिला शिक्षक व 02 सक्षम पुरूष शिक्षक तलाशी कार्य हेतु नियुक्त किये जायेंगे।

दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को श्रतुलेखक की सुविधा दी जायेगी। श्रतुलेखक को अभ्यर्थी अपने साथ लायेगा तथा उसकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा प्रारम्भ होने के कम से कम डेढ़ घण्टे पूर्व पर्यवेक्षक एवं परीक्षा कार्य से सम्बद्ध कार्मिकों का परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अतिआवश्यक है। आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्नपत्रों को खोले जाने एवं परीक्षोपरान्त ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकों को पैकिंग किये जाने की वीडियोग्राफी कराया जाना अनिवार्य है। केन्द्र पर्यवेक्षक प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेट खोलते समय तथा प्रयुक्त ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकों की पैकिंग के समय की वीडियोग्राफी कराकर उसे मेमोरी कार्ड पर रिकार्ड कर एक सील्ड लिफाफे में रखकर तथा उक्त सील्ड लिफाफे पर वीडियोग्राफी की मेमोरीकार्ड लिखकर आयोग द्वारा नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अंत में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह आयोग की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। इस परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी नामित जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल