अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका कर्मचारी कर रहे मनमानी

बगैर किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के निकल पड़ा अमला

ललितपुर ब्यूरो आज दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारी बगैर किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी के अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़े। तथा अतिक्रमण हटवाने में कई जगह विवाद की स्तिथि निर्मित हुई।

नगर पालिका परिषद के कर्मचारी किस तरह बेलगाम हो रहे है, यह उस समय प्रदर्शित हुआ जब नगर पालिका परिषद के कर्मचारी बगैर किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी (नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का हुआ स्थानांतरण) की मौजूदगी के अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़े, घंटाघर से अतिक्रमण हटाते हुए स्थानीय सुपर मार्केट में पहुँच गए। जिसके चलते उत्पन्न विवाद की स्थिति की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को मौके पर भेज कर कार्यवाही को रुकवाई गई एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी कार्यवाही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में ही उप जिलाधिकारी या तहसीलदार की मौजूदगी में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में ही कि जायेगी।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल