प्रथम स्थापना दिवस पर स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का कार्यक्रम सम्पन्न

 ललितपुर ब्यूरो स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी 'पत्रकार' ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 29 जून को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ललितपुर की जिला व नगर इकाई ने स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के प्रथम स्थापना दिवस को महेन्द्र सोनी नगर महामंत्री के आवास पर सभी पदाधिकारियो,सदस्यो व नारी शक्ति के साथ जोर-शोर से केक काटकर मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम सभी जिला व नगर की महिला व पुरुष टीम ने केक काटकर मंच के प्रथम स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया।


पुरूष टीम व महिला टीम ने एक दूसरे को बधाई दी।

इसके बाद नारी शक्ति की जिले व नगर की टीम में श्री मति सीमा सोनी नगर अध्यक्ष, बसंती सोनी जिला उपाध्यक्ष, अनीता सोनी जिला महामंत्री, संगीता सोनी जिला प्रभारी, ललिता सोनी जिला महासचिव, सुनीता सोनी नगर महासचिव, दीपिका सोनी नगर उपाध्यक्ष आदि को नियुक्तिपत्र वितरित किये गए। उसके उपरांत मंच के पदाधिकारियों में रमेश सोनी 'कोटा वाले' बुंदेलखंड संरकक्ष मंडल अध्यक्ष ने कहा की आप सभी को  मंच के प्रथम स्थापना दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये देते हुए कहा कि हम सभी ऐसे ही एकसाथ मिलकर काम करे। उमेश सोनी जिला प्रभारी ने भी सभी को मंच की स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी और साथ ही कहा कि मिलकर की हम आगे बढ़ सकते है। संतोष सोनी जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी नारी शक्ति व पदाधिकारियो को मंच के प्रथम स्थापना दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये दी, हमारा मंच हम सभी के प्रयास से दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है।हम सभी को ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहना है मथुरा प्रसाद सोनी ग्रामीण अध्यक्ष उन्होंने भी सभी को मंच के प्रथम स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कृष्णकांत सोनी 'पत्रकार' जिला मीडिया प्रभारी ने सभी जिला व नगर की नारी शक्ति व पुरुष पदाधिकारियो को मंच के प्रथम स्थापना दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये व बधाई दी। ओर इसके साथ ही कहा कि हम सभी को अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

हमे समय समय पर इसी तरह स्वर्णकार समाज को जागरूक करते रहना है।और जरूरत पड़ने पर एकदूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना है, चंद्रशेखर सोनी जिला प्रवक्ता ने भी सभी को बधाई दी और आगामी कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मीटिंग करने की राय दी, मुकेश सोनी नगर महासचिव ने भी सभी को शुभकामनाये दी और कहा कि एकता में ही बल हैं इसलिए संगठित रहे। राधावल्लभ सोनी नगर प्रवक्ता ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि जो भी मीटिंग में नही आ रहा है उनको मीटिंग में लाने के लिए क्या प्रयास करना चाहिए उस पर हम सभी को विचार करना चाहिए। शिवशंकर सोनी नगर कोषाध्यक्ष ने भी सभी को शुभकामनाये दी।महेंद्र सोनी नगर महामंत्री ने भी सभी को शुभकामनाये दी।चंदप्रकाश सोनी,महेश सोनी गुडा वाले,संरकक्ष मंडल विक्की सोनी आदि सभी ने मंच के प्रथम स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाये दी।
नारी शक्ति की टीम ने भी सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर रमेश सोनी,संतोष सोनी,मथुरा प्रसाद सोनी,उमेश सोनी, सोनी,चंदशेखर सोनी,राधावल्लभ सोनी,मुकेश सोनी,चंदप्रकाश सोनी,महेश सोनी,महेन्द सोनी,शिवशंकर सोनी,विक्की सोनी व नारी शक्ति में सीमा सोनी,बसंती सोनी,अनीता सोनी,ललिता सोनी,दीपिका सोनी व समस्त स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के पधाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कृष्णकांत सोनी 'पत्रकार'