पृथ्वी का अनमोल उपहार हैं वृक्ष- राजीव बजाज
प्राथमिक विद्यालय गेंचवारा में हुआ वृक्षारोपण
नन्हें -मुन्हें बच्चों के साथ विद्यालय परिवार ने रोपें वृक्ष
ललितपुर ब्यूरो परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी किसी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं हैं, विद्यालय के बच्चों ने संकल्प लिया कि हम भी अपने विद्यालय में वृक्ष लगायेंगे, बच्चों की मेहनत रंग लायी, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव बजाज ने बच्चों की भावनाओं को देखकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। सम्पूर्ण प्रदेश में चल रहे प्रकृति संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विकास खंड जखौरा के प्राथमिक विद्यालय गेंचवारा में प्रधानाचार्य राजीव जैन बजाज के साथ में मिलकर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भी विद्यालय में चमेली, सूरजमुखी, गैंदा, अनार, नीबू व मुनगा (सहजनी)के पौधे विद्यालय में रोपें। इस दौरान प्रधानाचार्य राजीव जैन बजाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमें मीठे फल के साथ-साथ छाया भी देते हैं, वृक्ष हमें आक्सीजन देकर हमारे वातावरण को स्वच्छ रहते हैं, वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है, वर्तमान समय में विगडते हुए पर्यावरण को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहाँ वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते हैं वहाँ वर्षा की मात्रा भी अधिक होती है, वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, वृक्ष पृथ्वी का अनमोल उपहार हैं, हमें विद्यालय के साथ -साथ अपने घर-आंगन व खेत में भी वृक्ष लगाने चाहिए जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहे। इस दौरान राजीव बजाज,वैशाली जैन, ऊषा मालवीय, रेखा कुशवाहा के अलावा विद्यालय के बच्चे व रसोइया भी मौजूद रही।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल