अमानक ठेकेदारों ने छोड़ी सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में
ठेकेदार द्वारा छोड़े गए गड्डों के पास से उखड़ना शुरु हो गई सड़कें
ललितपुर ब्यूरो नगर पालिका परिषद द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा किस तरह बर्बाद किया जा रहा है, इसका नजारा उस समय दिखाई देता है, जब हम लोग नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सड़कों पर निकलते हैं। विभिन्न कंपनियों ने अपंजीकृत (अमानक) ठेकेदारों की मदद से सड़कें खुदवाकर बगैर मानकों के भराव करवा कर क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ दिया गया है।
विकास की ओर द्रुत गति से बढ़ रहे हमारे नगर को विकसित करने के क्रम में विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिये मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के लिए केबल बिछाई जा रही है, जिसके लिए नगर पालिका परिषद से सड़क खोद कर केबल बिछने के बाद उसे पुनः रिपेयर कर पूर्ववत यथास्थिति (नगर पालिका के पंजीकृत या मानक अनुरुप ठेकेदार द्वारा) कर देने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन विगत कुछ समय पूर्व नवनिर्मित घंटाघर से चौबयाना तक की सड़क मोबाइल कंपनी द्वारा अपंजीकृत (अमानक) ठेकेदार की मदद से घंटाघर से रावत बब्बा के चबूतरे के पास तक की सड़क खोदकर केबल बिछाने के पश्चात पुनर्निर्माण कराने की जगह केवल भराव कर दिया गया, जिससे पूरी सड़क पर मिट्टी बैठ जाने के पश्चात गड्ढे उतपन्न हो गए है, जो कि नगर के मध्य होने के चलते नगर की सुंदरता को लजाते हुए मुँह चिड़ा रहा है, तथा पंजीकृत ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क अब क्षतिग्रस्त दिखाई देने के साथ ही अपंजीकृत (अमानक) ठेकेदार द्वारा छोड़े गए गड्डों के पास से उखड़ना शुरु हो गई है।
संबंधित अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल