यू.डी.आई.डी. कार्ड बनेगा दिव्यांगों का एकमात्र दस्तावेज

नहीं पड़ेगी सारे दस्तावेजों की जरुरत
ललितपुर ब्यूरो जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ललितपुर पीयूष चन्द्र राय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि भारत सरकार ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु एक अनोखी पहल की है जिसके तहत प्रत्येक दिव्यांगजन का यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने यू.डी.आई.डी. कार्ड के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने के बाद दिव्यांगजनों को अनेक दस्तावेजों को साथ लेकर चलने व उन्हें सुरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि एक कार्ड ही उनकी मूलभूत जानकारियों को एक कोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकेगा, जिसे एक रीडर के माध्यम से डिकोड किया जा सकेगा।

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लिये पात्र दिव्यांगजनों की पहचान व सत्यापन के लिये एक मात्र दस्तावेज होगा। यह यू.डी.आई.डी. कार्ड ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर यानी क्रियान्वयन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक व वित्तीय प्रगति की निगरानी करता है। इस यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु दिव्यांगजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में आधार कार्ड, पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाण, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, रक्त समूह दिव्यांगता वाली फोटो एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि अभिलेख के साथ ऑनलाइन किया जा सकता है। दिव्यांग यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में और अधिकारी जानकारी विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर-29 से प्राप्त की जा सकती है।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल