जे. सी. आई. झाँसी गूँज द्वारा किया गया झाँसी होटल में "कलाकृति गूँज की" एग्जीबिशन का आयोजन 

झाँसी ब्यूरो जे. सी. आई. झाँसी गूँज द्वारा "कलाकृति गूँज की" एग्जीबिशन का आयोजन झाँसी होटल में किया गया।
    जे. सी. आई. झाँसी गूँज हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करता रहा है। इसी क्रम में कार्यो की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए गूँज का यह प्रयास रहा है जो महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक मदद करने में सहायता करना चाहती हो उनके लिए घर से ही व्यापार करने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया है, जिससे ऐसी महिलाओं तथा लोगो के लिए कम लागत में अपने व्यापार को बढ़ाने में गूँज द्वारा एक सहायक प्रयास है। जिसमें यह एक दिवसीय एग्जीविशन है, जो झाँसी होटल में आयोजित की गई, जिसके अन्तर्गत 37 अलग अलग उत्पादों की स्टॉल लगाई गई जिसमे ज्वैलरी, बीएड सीट, फुट वियर, रेडीमेड गारमेंट, वाद्ययंत्र, पार्लर, लहंगे, वुटिक इत्यदि शामिल रहे। 


मेले का शुभारम्भ "श्रीमती सुनीता रवि शर्मा जी " के शुभ हाथों से हुआ। उन्होंने गूँज द्वारा किये गए प्रयास की सराहना की इतना महंगा स्थान कम लागत में उपलब्ध कराया। 

इस मौके पर समाजसेवी मनमोहन गेडा भी एग्जिबिशन में पधारे और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोंजक जेसी प्रीति अग्रवाल व स्वालेहा खान द्वारा किया गया। गूँज की चार्टर अध्यक्ष जेसी रेखा राठौर व निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को रूपरेखा दी गई। अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था सदस्य ममता दासानी, पूजा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, नेहा अंकुर, दीपा, सपना, प्रियंका परेचा, निशु, नीतु पटवा, आभा कंचन, स्वाति, प्रीति शर्मा, माला, नेहा संकल्प मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में सह सचिव वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट योगिता अग्रवाल