राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का करायें निस्तारण :- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सभी बैंक अधिक से अधिक ऋण वसूली वादों निस्तारण कराने का करे प्रयास
ललितपुर ब्यूरो दिन शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर वी. एस. पटेल की अध्यक्षता में 14 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद ललितपुर के राष्ट्रीय लोक अदालत के सभी नोडल अधिकारी के साथ एक बैठक जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में अपर जिला जज त्वरित न्यायालय द्वितीय/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अजय पाल सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव, जिला सूचना अधिकारी पीयूष राय, अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक एस. के. श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता एवं अन्य बैंको के प्रबन्धकगण आदि उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत योगेन्द्र बहादुर सिंह से अपेक्षा की गयी कि जिलाधिकारी के अधीन समस्त राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभागों के अधिक से अधिक वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर निस्तारण करायें जाने का प्रयास किया जाये एवं पुलिस प्रशासन की ओर से उपस्थित क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव से अपेक्षा की गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालयों/विभागों से निर्गत नोटिस/सम्मनों की तामीली समय से कराकर पक्षकारों को सूचित कराया जाना सुनिश्चित किया जावे तथा जिला सूचना अधिकारी, ललितपुर पीयूष राय को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में अधिक से अधिक प्रकाशन कराया जाना सुनिश्चित करें व नोडल अधिकारी अजय पाल सिंह एवं सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा से सतत सम्पर्क एवं समन्वय बनायें रहें। अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने बैंकों से सम्बन्धित अधिक से अधिक ऋण वसूली वादों को नियत कर निस्तारण करने का समुचित प्रयास करें।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल