छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन के सत्यापन में लायें तेजी :- डीएम

माह जून की समीक्षा बैठक हुई संपन्न


तय समय सीमा अंतर्गत में करें कार्य पूर्ण

ललितपुर ब्यूरो आज दिन शनिवार को ललितपुर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 61 प्रपत्रों पर विगत माह जून तक की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ललितपुर ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की।
बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई, समीक्षा में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों के बारे में पूछताछ की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि माह में 49 निरीक्षण किये गये जिसमें कुल 8 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने बताया कि जनपद में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं संचालित हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम में उपयुक्त दवाओं की आपूर्ति पूर्ण कर ली जाये, जिससे मरीजों को समयान्तर्गत उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मलेरिया के मरीजों की संख्या पूछे जाने पर बताया गया कि वर्तमान समय में जनपद में मलेरिया से पीड़ित कोई मरीज नहीं पाया गया।
छात्रवृत्ति एवं पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारी बार पर 49, बिरधा पर 66, जखौरा 02, मड़ावरा पर 27, महरौनी पर 28, तालबेहट पर 06 एवं उप जिलाधिकारी ललितपुर पर 61, महरौनी 03, पाली पर 05 तथा तालबेहट पर 09 नवीन आवेदन जांच हेतु लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को शीघ्र जांच करने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त महिला हेल्पलाइन की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि जून माह में 32 शिकायतें महिला हेल्पलाइन के अन्तर्गत दर्ज की गयी हैं, जिनको समय से निस्तारित किया गया है। एक प्रकरण को छोड़कर समस्त प्रकरण घरेलु हिंसा से सम्बंधित थे।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी देते हुए सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि लक्षित योजनाओं में से अधिकांश का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष योजनाओं पर अगले माह तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शेष कार्य तय समय सीमा अंतर्गत में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 1680 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त था, जिसके सापेक्ष 1090 परिवारों का चयन किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे में बताया गया कि जनपद कुल 04 नगर निकाय हैं, जिनमें 3347 आवासों की संख्या स्वीकृत है। कुल स्वीकृत आवासों के सापेक्ष 875 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है जो शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये। सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में कराये गये रीबोर कार्यों के सापेक्ष भुगतान अवशेष है, जिसे कार्य योजना अनुमोदन उपरान्त किया जायेगा।
पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के 94 ग्रामों में 150 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को मानसून आने तक टैंकरों की संख्या में वृद्धि करते हुए आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि जनपद में डिजिटाइज्ड कार्डों के सापेक्ष नगरीय क्षेत्र में 99.20 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 99.00 प्रतिशत कार्डों में आधारकार्ड फीडिंग की कार्यवाही की जा चुकी है।

विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों में अन्डरग्राउंड लाइन का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछले माह 1400 नये कनेक्शन दिये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अवैध कनेक्शनों को निरस्त करने के निर्देश दिये तथा प्रत्येक माह लगभग 3500 कनेक्शनों को वितरित किये जाने का प्रयास करने के लिए भी कहा। 

आसरा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा इसी माह कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को आवास आवंटित करायें। बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई, खनन आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए.बलिराम वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवनीन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित समस्त जनपद स्तरीय/समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल