महिला थाना परिसर में हुआ परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन

परिवार परामर्श केन्द्र में समझा कर 3 परिवारों को बचाया गया टूटने से

ललितपुर ब्यूरो पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता के मार्गदर्शन में महिला थाना परिसर में महिला थानाध्यक्ष रेहाना याशमीन खान की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में महिला थानाध्यक्ष रेहाना याशमीन खान ने परामर्शदाता अजय बरया व श्रीमती सुधा कुशवाहा के साथ मध्यस्थता कर व समझाईश देकर 3 परिवारों को टूटने से बचाया परिवार के दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाया गया एवं पारिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणाम स्वरुप तीनों परिवारों के सदस्यों को आपसी मनमुटाव को भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार किया गया जिसके लिए सभी परिवार तैयार हो गए तथा खुशी खुशी अपने घर चले गए परिवार परामर्श केंद्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है इस पुनीत कार्य में म. एच मिथलेश, म.आ. पूजा, म.आ. डोली, म. आ. सरोज सिंह, म.आ  प्रतिमा का सहयोग रहा।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल