अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुआ महरौनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
238 प्रार्थना पत्रों में से 22 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही हुआ निस्तारण
ललितपुर महरौनी ब्यूरो जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के साथ शासकीय सुविधाओं के डिलीवरी विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये जाने तथा जन-सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम मंगलवार को विकासखण्ड सभागार, महरौनी में अपर जिलाधिकारी ललितपुर योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न फरियादियों ने अपर जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने तहसील में उपस्थित प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 238 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 150, पुलिस विभाग के 25, विकास विभाग के 06 तथा अन्य विभागों के 57 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 22 मौके पर ही निस्तारित कर दिये गये। शिकायतों के अवलोकन के उपरान्त इन प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपकर अपर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए आख्या उपलब्ध करायें। निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, साथ ही सभी अधिकारी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी प्रयास करें कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए, उसे बार-बार भटकना न पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी, महरौनी सहित अन्य अधिकारियों ने विकासखण्ड परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. ओ. पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी महरौनी धीरेन्द्र प्रताप, उप निदेशक कृषि प्रसार संतोष कुमार सविता, जिला पूर्ति अधिकारी विजयप्रभा, अग्रणी बैंक प्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य जिला/तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल