सूखा से जूझ रहे लोगों को वितरित की राहत सामग्री

सरकार विपत्ति के समय में है आपके साथ :-  अपर जिलाधिकारी

ललितपुर ब्यूरो सूखे की समस्या से निपटने हेतु बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। सूखा से जूझ रहे लोगो को प्रदेश सरकार राहत पहुंचा रही है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर सभी वर्गो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है। इसी के तहत दिन मंगलवार को अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद के सूखा घोषित क्षेत्र में तब्दील तालबेहट के अंतर्गत ग्राम बम्हौरीखड़ैत के प्राथमिक विद्यालय में 129 प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री पाकर सूखा से प्रभावित प्रभावित लोगों के चेहरे खिल उठे।
राहत सामग्री के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 15 कि.ग्रा. आलू, 15 कि.ग्रा. गेंहू का आटा, 05 कि.ग्रा. चने की दाल, 03 लीटर सरसों का तेल, 01 कि.ग्रा. पराग शुद्ध देशी घी, बच्चों के लिए प्रति परिवार 01 कि.ग्रा. मिल्क पाउडर, 01 कि.ग्रा. आयोडीन नमक का वितरण किया गया। 


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन निर्वाह हेतु भोजन एवं स्वच्छ पेयजल अति आवश्यक है, इस हेतु सरकार ने प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर यह अभियान चलाया है, सरकार विपत्ति के समय आपके साथ है। साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी, तालबेहट को निर्देशित किया कि इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जीवन निर्वाह से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी, तालबेहट पदम सिंह, तहसीलदार तालबेहट सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल