"स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’’ कार्यक्रम का राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन 


ललितपुर ब्यूरो आज दिन शुक्रवार को जिले के  प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में ‘‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी ने सर्वप्रथम राजकीय इण्टर कॉलेज के परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर उपस्थित कर्मचारियों से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली। 

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर की ओर से लगायी गई सरकारी की योजनाओं एवं नीतियों पर आधारित गैलरी का अवलोकन भी किया। 

इसके पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मौके पर उपस्थित श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौबे एवं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरिता यादव, जनपद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह ने भी माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त सभी मंचासीन अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

      कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा ‘‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’’ पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। 

इसके बाद मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जनपद ललितपुर में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फीता काटकर लोकार्पण किया।


 मौके पर उन्होंने कृषि विभाग की ओर से वितरित किये जाने वाले कृषि यंत्र का उद्घाटन किया साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित ‘‘चलित चिकित्सालय वैन’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

बताया गया कि यह चलित चिकित्सालय वैन जनपद के गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करायेगी। मौके पर ही मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जनपद के दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, सी.पी. चेयर, बैसाखी तथा स्टिक का वितरण भी किया।

    इसके उपरान्त राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ‘‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

        कार्यक्रम को आगे बड़ाते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का यह कार्यक्रम ‘‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’’ के लोकार्पण हेतु आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था के स्तर में सुधार करना है। उन्होंने ओडी नदी के बारे में बताते हुए कहा कि यह नदी 15 कि.मी. लम्बी है जो मदनपुर में स्थित है, इस नदी पर जगह-जगह चेकडैम बने होने के कारण उसमें सिल्ट जमा हो गयी थी, जिससे नदी सूख गयी थी, जलपुरुष राजेन्द्र सिंह के सहयोग से हमने इस नदी की आवश्यक जगहों पर खुदाई करायी, जिससे यह नदी पुनर्जीवित हो गई। इस नदी का 10 कि.मी. बहाव क्षेत्र हमारे जनपद में है, नदी के आसपास स्थित कुओं एवं तालाबों को गहरा कराया जायेगा। इस नदी के किनारों पर एक लाख वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाना है, जिससे इस नदी में बारिश के समय जल स्तर बढ़ सके। अधिक से अधिक जल संचयन के लिए मनरेगा के तहत खुदाई का कार्य करवाया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी को अवगत कराया गया कि जनपद लगभग ओ.डी.एफ. हो चुका है तथा आई.जी.आर.एस. की शिकायतों के निस्तारण में जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, मैं अपने सभी अधिकारियों के कार्यों की सराहना करता हूं। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ललितपुर डॉ. ओ.पी. सिंह द्वारा जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही को गौवंश आश्रय स्थल के लिए 60 चैक प्रदान किये गये।

     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा नगर पंचायत महरौनी अध्यक्षा एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत महरौनी को महरौनी क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आसरा आवास योजना के 10 लाभार्थियों को आवंटन पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया।

       कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस समय देश एवं सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है। यह एक अत्यन्त सराहनीय कार्य है। मैं जनपद ललितपुर में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह का आभारी हूं। इनके द्वारा कराए गए कार्यों को यह जनपद सदैव याद रखेगा। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सम्पूर्ण देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। हमें इस कार्य में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। हमें सरकार द्वार हमारे लिए बनवाये गये व्यक्गित शौचालयों का प्रयोग करना चाहिए। मैं जनपद वासियों से अपने जनपद को स्वच्छ रखने की अपील करता हूं। इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरिता यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। आज सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं हमें उसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान करना है। कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ एवं जिलाध्यक्ष भाजपा ने भी स्वच्छता पर अपने विचार प्रकट किये। अंत में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपना सम्बोधन में कहा कि आज की यह कार्यशाला स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित की जा रही है। मा. प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि 02 अक्टूबर 2018 तक सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा, जिससे हमारी बहू-बेटियों, माताओं का सम्मान जीवित रह सके। उन्होंने कहा कि जन सहयोग एवं जन सहभागिता से हम बड़ी बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई करनी चाहिए। ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने गांव, शहर की सफाई स्वयं करें, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रहें। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सफाई के अन्तर्गत यह जनपद विशेष स्थान रखता है। हमें अपने वातावरण को रोगाणुग्रस्त बनने से रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। किसी वृक्ष को लगाने मात्र से हमारा उत्तरदायित्व पूर्ण नहीं होता, अपितु उस वृक्ष का रखरखाव एवं प्रबंधन भी हमारा अहम कर्तव्य है। सर्वेक्षण टीम आपके जनपद में किसी भी समय आ सकती है जो जनपद की स्वच्छता व्यवस्था की जांच करेगी। आज आप सब यहां से एक प्रतिज्ञा ले कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे।

कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि  प्रदीप चौबे, जिलाधिकारी  मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. बलिराम वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ईश्वर दयाल, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरिता यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष महरौनी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट अमित अग्रवाल