जेसी आई झाँसी गूँज द्वारा किया गया मलिन बस्ती में हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

झाँसी ब्यूरो जेसी आई झाँसी गूँज द्वारा दिनांक 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलने वाले जेसी सप्ताह के प्रथम दिन मलिन बस्ती में रहने बाले बच्चो के लिये एक हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन मलिन बस्ती में किया गया।

     हेल्थ चेकअप कैम्प में बारिश के समय अपने बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति बच्चों तथा अविभावकों को जागरुक करते हुए हेल्थ चेकअप किया गया अकसर यह बच्चे मौसमी बदलाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरबाही करते है। जिसके कारण यह अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाते है, साथ मे यही छोटी छोटी बीमारियां आगे चलकर बड़ा रूप ले लेती है। इन सभी बच्चों का चेकअप डॉ गौरव बाजपेई के द्वारा किया गया साथ मे यह भी बताया गया यदि आप छोटी छोटी बातों को ध्यान रखे तो आप स्वस्थ्य रह सकते हो।

   इस मौके पर जेसी पारुल अग्रवाल के द्वारा सभी गरीब बच्चों को फर्स्टएड बॉक्स दिए गए। जिससे जब भी इन्हें किसी भी तरह की चोट लगे तो यह अपनी सुरक्षा एवं इलाज स्वयं कर सके। वीक डायरेक्टर जेसी सुनीता अग्रवाल व जेसी नेहा विजयवर्गीय द्वारा डॉ गौरव बाजपेई जी का इस योगदान के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस नेक कार्य मे उन्होंने भरपूर सहयोग किया।
      गूँज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल और अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई।
        कार्यक्रम में जेसी आई झाँसी गूँज की सदस्य जेसी दीपाली अग्रवाल दीप्ति अग्रवाल आशा करनानी नीतु पटवा दीपिका रश्मि अग्रवाल अंकिता वर्मा सीमा यादव उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे सचिव वसुधा प्रेमानी और निशु जैन ने सयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट योगिता अग्रवाल झाँसी